26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra: महाविकास अघाड़ी को झटका, कैसे चंद घंटों में नेता प्रतिपक्ष से डिप्टी सीएम बन गये अजित पवार

अजित पवार ने आज मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. बैठक में राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले उपस्थित थीं.

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए रविवार का दिन काफी अहम रहा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार ने अपनी पार्टी से बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया और चंद घंटे में ही नेता प्रतिपक्ष से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बन गये. उन्होंने 17 एनसीपी विधायकों के साथ महाराष्ट्र की सरकार को समर्थन दे दिया. अजित पवार की बगावत से महाविकास अघाड़ी को तगड़ा झटका लगा है.

कैसे अचानक शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम इतनी तेजी से बदला की किसी को इसकी कानों कान खबर भी नहीं लगी. अजित पवार ने आज मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ में पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. बैठक में राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले उपस्थित थीं. वहीं से अचानक अजित पवार अपने 17 समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गये. फिर देखते ही देखते नेपा प्रतिपक्ष से डिप्टी सीएम बन गये.

अजित पवार सहित कुल 9 एनसीपी के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

अजित पवार समेत 9 एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जिन विधायकों ने शपथ ली उसमें छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल.

Also Read: Maharashtra Politics Crisis Live: जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, बोले अजित पवार- विकास के लिए आया पीएम मोदी के साथ

अजित पवार का दावा उनके समर्थन में 40 एनसीपी विधायक

महाराष्ट्र के नये उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दावा किया है कि उनके समर्थन में 40 NCP विधायक और NCP के 6 एमएलसी हैं.

शरद पवार को झटका, टूट के कगार पर पहुंची एनसीपी

अजित पवार के अपने समर्थक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने से शरद पवार की अगुआई में एनसीपी को तगड़ा झटका लगा है. अगर अजित पवार ने जो दावा किया है कि उनके समर्थन में 40 विधायक हैं, तो यह एनसीपी के लिए तगड़ा झटका होगा. विधानसभा में राकांपा के कुल 53 विधायक हैं. 40 विधायक अजित पवार के समर्थन में आने से पार्टी टूट के कगार पर पहुंच चुकी है. इधर राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अजित पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel