24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICAI CA Topper: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा में टॉप करने वाले अनिल शाह ने बताया Success का मंत्र

ICAI CA Topper: देश भर में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा में टॉप करने वाले 22 वर्षीय अनिल शाह ने कहा कि मुझे हर दिन कई घंटे अध्ययन करना पड़ता था. मैंने कभी भी समय के संदर्भ में दैनिक लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था.

ICAI CA Topper: देश भर में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा में टॉप करने वाले 22 वर्षीय अनिल शाह ने बताया कि उन्होंने किस तरीके से इस सफलता को हासिल किया है. बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के द्वारा शुक्रवार की सुबह नतीजे घोषित किए गए थे, जिसमें अनिल शाह ने कुल 800 में से 642 अंक हासिल किए हैं.

मुझे हर दिन कई घंटे करना पड़ता था स्टडी: शाह

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुंबई के रहने वाले अनिल शाह ने कहा कि परीक्षा पास करने के बाद मैं CA बन गया हूं. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा 2018 में वापस शुरू हो गई थी. मुझे हर दिन कई घंटे अध्ययन करना पड़ता था. मैंने कभी भी समय के संदर्भ में दैनिक लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था. मुंबई के एचआर कॉलेज से पिछले साल ग्रेजुएशन करने वाले अनिल शाह ने कहा कि वह केवल एक अच्छे रैंक की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन, वे देश भर में टॉप करेंगे, उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. अनिल शह का कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन परीक्षाएं बहुत अनप्रिडिक्टेबल थीं.


सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं अनिल शाह

अनिल शाह का कहना है कि मुझे अभी यह नहीं पता कि भविष्य में मैं कोई सीए फर्म या कॉरपोरेट ज्वाइन करूंगा या एक सलाहकार के रूप में किसी संगठन में शामिल होना चाहूंगा. इसलिए मैं अभी भी अपने सभी विकल्पों पर विचार कर रहा हूं. बता दें कि अनिल शाह जब दो साल के थे, तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. अनिल की मां एक गृहिणी हैं. अनिल अपने खाली समय में, विजन सीए नामक एक समूह के हिस्से के रूप में सीए के छात्रों को सलाह देते हैं. वे छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और उन्हें उनकी तैयारी में मदद भी करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel