28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर कोरोना का नया वैरिएंट आया तो नवंबर तक रोज आयेंगे डेढ़ लाख मामले या फिर आये ही नहीं Third Wave

Corona Third wave : वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस का और म्यूटेशन होता है तो संभव है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर का पीक नवंबर महीने में आये और इसकी शुरुआत सितंबर महीने से हो.

अगर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट सामने नहीं आता है तो ऐसा संभव है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आये ही नहीं. यह कहना है आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल का.

वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस का और म्यूटेशन होता है तो संभव है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर का पीक नवंबर महीने में आये और इसकी शुरुआत सितंबर महीने से हो.

साइंटिस्ट मनिंद्र अग्रवाल उस टीम का हिस्सा है जो कोविड महामारी का मैथमेटिकल कलकुलेशन कर रहे हैं और इस बीमारी के वायरस के स्वभाव के बारे में अनुमान लगा रहे हैं. इनका कहना है कि बहुत संभव है कि कोरोना की तीसरी लहर में पहली लहर की तरह केस सामने आये या फिर ऐसा भी संभव है कि संक्रमितों की संख्या में वृद्धि ना हो.

नया वैरिएंट आया तो नवंबर तक चरम पर होगा थर्ड वेव

वैज्ञानिक ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा कि अभी जो आंकड़ें हमारे पास हैं उनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि अगर वायरस का नया वैरिएंट सामने आया जो अधिक संक्रामक हो तो नवंबर तक हम कोरोना की तीसरी लहर की चरम स्थिति को देख सकते हैं. ऐसी स्थिति में प्रतिदिन के हिसाब से संक्रमण के डेढ़ लाख मामले सामने आ सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक कमेटी प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें यह कहा गया है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर अक्तूबर में चरम पर होगी और इससे बच्चों को बड़ा खतरा है.

डिजास्टर मैनेजमेंट की कमेटी की रिपोर्ट में डराने वाले फैक्ट

नेशनल इंस्टीट्‌यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट की कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर का अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार देश में सितंबर के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखना शुरू हो जायेगा. अक्टूबर में इसका पीक आयेगा. तब ऐसी स्थिति हो सकती है कि देश में हर रोज कोरोना के 5 लाख से ज्यादा मरीज पाये जायें. ऐसे में पूरे देश में दो महीने तक जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जायेगा. कई जगहों पर लॉकडाउन की भी जरूरत पड़ेगी.

गृह मंत्रालय की कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर देखने को मिलेगा, इसलिए अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए पर्याप्त उपाय किये जाने चाहिए. वेंटीलेटर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन का इंतजाम अभी से कर लिया जाना चाहिए.

Also Read: उद्धव ठाकरे ने किया दही हांडी उत्सव नहीं मनाने का अनुरोध, BJP नेता बोले- सरकार की बेड़ियों को तोड़ने का समय

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel