IMD Alert: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम जल्द करवट ले सकता है. इन पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
भीषण गर्मी का कहर जारी
उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है. **बांदा (उत्तर प्रदेश) में तापमान 44°C के पार पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र, राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में भी तापमान 44-45°C तक जाने की संभावना है. वहीं, बिहार और यूपी के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के किशनगंज, अररिया और सुपौल में तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
मानसून की पहली दस्तक
इस बीच राहत की खबर ये है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में समय से पहले प्रवेश कर लिया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून अगले कुछ दिनों में और तेज हो सकता है. असम के डिब्रूगढ़ में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है और आज भी बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी और तेज़ बारिश की चेतावनी
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 15 से 18 मई के बीच बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना है. गुजरात में भी आज और कल मौसम ऐसा ही बना रहेगा. विशेषकर 15 मई को मध्य महाराष्ट्र में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी (Thunder Squall) चल सकती है और 70 किमी/घंटा तक की तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.