22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट, शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी, KCR ने अफसरों को दिये ये निर्देश

जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर काम करें और सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले तीन दिन से राज्य में भारी बारिश हो रही है, ऐसे में जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर रहें और जान-माल की हानि को रोकने के लिए सभी कदम उठाएं.

Telangana Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तेलंगाना में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने शैक्षणिक संस्थानों में 11 जुलाई से तीन दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए एनडीएआरएफ और हेलीकॉप्टर्स को तैयार रखें.

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

बताया गया है कि केसीआर ने प्रगति भवन, आधिकारिक आवास परिसर-सह-शिविर कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक में मंत्रियों, मुख्य सचिव सोमेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अब तक किये गये उपायों और एहतियाती कदमों की स्थिति की समीक्षा की. इससे पहले दिन में, मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर स्थिति का जायजा लिया.

जिलाधिकारियों को निर्देश- तालमेल बनाकर करें काम

उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर काम करें और सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले तीन दिन से राज्य में भारी बारिश हो रही है, ऐसे में जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर रहें और जान-माल की हानि को रोकने के लिए सभी कदम उठाएं.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

उन्होंने जिला कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये. साथ ही सिंचाई, पंचायती राज, नगर प्रशासन और ऊर्जा विभाग से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि लगातार बारिश के कारण कोई समस्या उत्पन्न न हो. मुख्य सचिव ने कहा कि आसिफाबाद, निर्मल, निजामाबाद, पेद्दापल्ली, सिरिसिला, भूपलपल्ली और मुलुगु जिलों में भारी बारिश होने की सूचना है.

नाले, तालाब और जलाशय उफान पर

मुख्य सचिव ने कहा कि चूंकि नाले, तालाब और जलाशय उफान पर हैं, अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो, तो निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष शिविरों में स्थानांतरित किया जा सकता है और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए.

बैठक में शामिल हुए ये अधिकारी

वीडियो कॉन्फ्रेंस में विशेष मुख्य सचिव-ऊर्जा सुनील शर्मा, नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. राज्य में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों के कई हिस्से जलमग्न हैं. विभिन्न जिलों में कुछ जगहों पर सड़कों पर जलभराव की खबर है, जबकि कई जगहों पर नदियां और नाले उफान पर हैं.

कालेश्वरम में हुई 35 सेंटीमीटर बारिश

यहां मौसम केंद्र ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि जयशंकर भूपालपल्ली जिले के कालेश्वरम में 35 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी. इसने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून जोरदार रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जयशंकर भूपालपल्ली, मनचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, पेद्दापल्ले में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने दी है ये चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने यहां अपनी मौसम चेतावनी में कहा कि आदिलाबाद, कोमाराम भीम, मंचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, राजन्ना सिरिसिला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर रविवार सुबह 10 बजे से सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.

छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

इसी तरह, 11 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से 12 जुलाई सुबह साढ़े आठ बजे तक आदिलाबाद, कोमाराम भीम, मंचेरियल, निर्मल जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसने कहा कि तेलंगाना में 10 और 11 जुलाई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel