23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMD Warning: गर्मी का दिखेगा कहर, इन इलाकों को छोड़ बरसेगी आग

IMD Warning: मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है.

IMD Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि इस साल अप्रैल से जून के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू के सामान्य से अधिक दिन चलने की संभावना जताई गई है.

लू के दिनों में वृद्धि की आशंका

IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में इस बार सामान्य से 2-4 दिन अधिक लू चल सकती है. आमतौर पर इन क्षेत्रों में अप्रैल से जून के बीच 4-7 दिन तक लू चलती है, लेकिन इस बार यह अवधि बढ़ सकती है.

किन राज्यों में सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी?

IMD के अनुसार, देश के 16 राज्यों में सामान्य से अधिक दिन लू चल सकती है. इनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक एवं तमिलनाडु के उत्तरी हिस्से शामिल हैं.

किन इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा?

पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य रह सकता है. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से थोड़ा कम रह सकता है.

गर्मी से बचाव के लिए क्या करें?

  • दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, खासकर 12 से 4 बजे के बीच.
  • अधिक पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेटेड रखें.
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें.

झारखंड में बदल सकता है मौसम

रांची-झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दो से चार अप्रैल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दो और तीन अप्रैल को रांची सहित खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा व गढ़वा में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बादल छाये रह सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel