24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2021: नुसरत जहां का स्वतंत्रता दिवस पर सेलिब्रेशन, Instagram पोस्ट में समझाया आजादी का मतलब

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पोस्ट में दो तसवीरें डालीं और लिखा ‘स्वतंत्रता हमारी आत्मा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है. यह हमारे मन, विचार, एक्शन और रिएक्शन में भी है.’

देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह है. हर तरफ आजादी का जश्न जारी है. जानी-मानी हस्तियां भी देशवासियों का शुभकामनाएं दे रही हैं. इसी बीच बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पोस्ट में दो तसवीरें डालीं और लिखा स्वतंत्रता हमारी आत्मा है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है. यह हमारे मन, विचार, एक्शन और रिएक्शन में भी है. उनकी पोस्ट को बड़ी संख्या में इंस्टाग्राम यूजर्स ने लाइक किया और अपने कमेंट्स भी किए हैं. इसके पहले भी नुसरत जहां खास अवसरों पर फैंस और फॉलोवर्स से इंटरैक्शन करती रही हैं.

Undefined
Independence day 2021: नुसरत जहां का स्वतंत्रता दिवस पर सेलिब्रेशन, instagram पोस्ट में समझाया आजादी का मतलब 3

टीएमसी सांसद और बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. नुसरत जहां ने एक्टिंग से लेकर राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. नुसरत जहां ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है. कुछ समय पहले नुसरत जहां अपनी शादी, तलाक और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी थी. इसको लेकर उन पर जुबानी हमला हुआ था.

नुसरत जहां तमाम विरोधों को दरकिनार करके अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर नुसरत लगातार फैंस और फॉलोवर्स के लिए पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले भी नुसरत का एक वीडियो वायरल हुआ था. उनकी वीडियो और तसवीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती हैं. उनके फैंस-फॉलोवर्स खूब कमेंट्स भी करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel