India Airstrikes on terrorist camps in Pakistan: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अंदर स्थित कुल 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की है. जानकारी के मुताबिक, यह एयर स्ट्राइक रात करीब डेढ़ बजे की गई, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है.
इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में हाल ही में पहलगाम के बैसरन घाटी में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें आतंकवादियों ने टूरिस्ट्स पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि इस हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा. अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब देते हुए उनके अड्डों को नष्ट कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे आतंकियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. भारत ने यह संदेश भी दिया है कि निर्दोष नागरिकों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.