22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

I.N.D.I.A Alliance Meeting: ममता ने खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाने का रखा प्रस्ताव, जानें बैठक की खास बातें

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (I-N-D-I-A) की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे का नाम पर प्रस्ताव रखा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया‘ (I-N-D-I-A) की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे का नाम पर प्रस्ताव रखा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन किया.

दलों के नेताओं ने रखे अपने विचार- खरगे

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चौथी बैठक में गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अट्ठाइस विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कैसे आगे बढ़ना चाहिए.

बीजेपी को देश के हटाएंगे- अखिलेश

I.N.D.I.A गठबंधन बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 सीटों पर बीजेपी को हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी.

सफल रही बैठक- केसी वेणुगोपाल

इंडिया एलायंस की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक बहुत ही सफल, सार्थक बैठक थी. सभी ने अपना दिमाग खोला और अपनी बात रखी, यहां-वहां थोड़ी आलोचना हुई क्योंकि हम 25 से 26 पार्टियां हैं. मुख्य फोकस सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर था. कई चीजों पर चर्चा हुई लेकिन सब कुछ आज ही तय नहीं किया जा सकता. सीट बंटवारे पर चर्चा तुरंत शुरू की जानी चाहिए, इसी पर चर्चा हुई.


Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस ने बनाई नेशनल अलायंस कमेटी, इन नेताओं को किया गया शामिल

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel