27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India China Tension : ‘भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसे चीनी सैनिक तो अब पीछे कैसे हट रहे हैं’, राहुल गांधी के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने किया यह सवाल

भारतीय सेना (India China Tension) ने मंगलवार को कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी कीं हैं. सुब्रमण्यम स्वामी (subramaniam swamy ) ने चीन के साथ जारी तनाव के ममाले पर केंद्र की मोदी सरकार से एक सवाल किया है. Rahul gandhi,LAC,Ladakh,india china face off

भारतीय सेना (India China Tension) ने मंगलवार को कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी कीं हैं जिनमें भारत और चीन के बीच बनी सहमति के तहत पूर्वी लद्दाख में पैंगांग सो (झील) के आसपास के इलाकों से चीनी सेना अपने सैनिकों की संख्या में कम किये जाने के साथ ही उसके द्वारा बंकर, शिविर और अन्य सुविधाओं को नष्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच भाजपा नेता सुब्रमण्ययम स्वामी ने एक ट्वीट किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

सुब्रमण्यम स्वामी (subramaniam swamy ) ने चीन के साथ जारी तनाव के ममाले पर केंद्र की मोदी सरकार से एक सवाल किया है. स्वामी ने एक ट्विट कर पूछा हैः सच क्या है…मामला सुलझा लिया गया है….उन्होंने लिखा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स द्वारा पहले कहा गया था कि एलएसी के पार भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना, पीएलए ने कभी एंट्री नहीं की…लेकिन मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स द्वारा ही अब कहा जा रहा है कि चीनी सेना, पीएलए ने भारतीय क्षेत्र से हटना शुरू कर दिया है. क्या दोनों बातें सच हो सकती हैं ?

आपको बता दें कि संसद में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर सवाल खड़ा किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने चीनी सरकार को भारत माता की जमीन सौंपने का काम किया है. एक प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा था कि रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं, जो साफ नहीं है…बातें स्पष्‍ट होनी चाहिए…उन्होंने कहा कि हमारी जगह पहले फिंगर 4 पर थी, लेकिन सरकार ने अब फिंगर 3 पर सहमति क्यों देने का काम किया है….कांग्रेस नेता ने देपसांद मसले पर भी कहा था कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हट रही है….

Also Read: India-China Border Dispute: लद्दाख के पैंगोंग के उत्तरी किनारों से चीन ने उखाड़े तंबू-बंकर, भारत की दृढ़ता के आगे झुका चीन

वीडियो और तस्वीरें जारी : इधर भारतीय सेना ने कुछ छोटे वीडियो और तस्वीरें जारी कीं जिनमें भारत और चीन के बीच बनी सहमति के तहत पूर्वी लद्दाख में पैंगांग सो (झील) के आसपास के इलाकों से चीनी सेना द्वारा अपने सैनिकों की संख्या में कम किये जाने के साथ ही उसके द्वारा बंकर, शिविर और अन्य सुविधाओं को नष्ट करते दर्शाया गया है. इन वीडियो में चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कुछ संरचनाओं को समतल करने के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हुए दिखाया है. साथ ही इसमें चीन के सैनिकों को उपकरण, वाहनों के साथ पीछे हटने की तैयारी करते दिखाया गया है.

पीछे हटने की प्रक्रिया में तेजी : तस्वीरों और वीडियो में पैंगांग झील के उत्तरी और दक्षिण दोनों ही किनारों से सैनिकों के पीछे हटने की तेज प्रक्रिया दिखायी गई है. साथ ही इसमें सैनिकों को पीछे जाते, मशीनें हटाने तथा बंकर, चौकी और तंबू जैसी अस्थायी संरचनाओं को ध्वस्त करते दिखाया गया है. रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि पीछे हटने की प्रक्रिया में तेजी आ रही है और इसके सप्ताह के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel