24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- कांग्रेस मेरा अतीत, उस पर चर्चा करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता

BJP Mission 2023 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस मेरा अतीत है और उसपर चर्चा करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक ऐतिहासिक नतीजा डबल इंजन की सरकार को दिया है.

BJP Mission 2023 यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजें कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक रहे. कांग्रेस कार्य समिति की आज संपन्न हुई बैठक के दौरान एक ओर जहां कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी की नवीनतम चुनावी हार पर 4 घंटे से अधिक समय तक विचार-विमर्श किया. वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही है.

एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2023 में बनेगी बीजेपी की सरकार

मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि कांग्रेस मेरा अतीत है और उसपर चर्चा करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक ऐतिहासिक नतीजा डबल इंजन की सरकार को दिया है. हमें उम्मीद है कि हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 2023 में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि चार राज्यों के आए ऐतिहासिक चुनाव परिणाम से साबित है कि डबल इंजन की सरकार बन गई है. केंद्र के साथ बीजेपी की अब चार और राज्यों में भी सरकार है.


सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कही ये बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि 2 साल पूरी दुनिया के साथ ही राज्य के लिये भी काफी कठिन भरा रहा है. मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर विकास कार्य किये हैं. मुख्यमंत्री ने इन दो सालों में दिन रात मेहनत करके प्रदेश वासियों के लिए कई सौगात दी हैं.

Also Read: ट्रांसफर-पोस्टिंग मामला: महाराष्ट्र के पूर्व CM से 2 घंटे हुई पूछताछ, बोले- मैंने सभी सवालों के जवाब दिए

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel