India Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सरकार भी पूरी तरह अलर्ट है. इस बीच बीसीएएस यानी कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. अब सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी. टर्मिनल भवन में अगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
बीसीएएस के आदेश के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने एक्स पर ट्वीट कर कहा ”हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें. ताकि सुचारू रूप से चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है.”
आकासा और इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया की तरह आकासा और इंडिगो ने भी एडवाइजरी जारी की है. आकासा एयरलाइन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत में सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके.
आकासा ने यात्रियों को वैध दस्तावेज के साथ आने को कहा
आकासा एयरलाइन ने आगे पोस्ट कर यात्रियों से हवाई अड्डे में वैध पहचान पत्र के दस्तावेज के साथ आने को कहा है. चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी. उन्होंने लिखा है कि दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.
क्या कहा इंडिगो ने
वहीं, इंडिगो ने लिखा है कि इस समय में, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा में वृद्धि की गई है. उन्होंने यात्रियों से सुरक्षा जांच संबंधी औपचारिकता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है.
Also Read: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हुए हमले, भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार – रक्षा मंत्रालय