India Pakistan Conflict: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा किए गए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद भारत की ओर से कूटनीतिक कदम उठाए जा चुके हैं. लेकिन अब सवाल है कि अगली रणनीति क्या होगी?
इस सवाल पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, सैन्य विकल्पों, और अंतरराष्ट्रीय असर पर विशेषज्ञों की राय साझा की गई है.
भारत की रणनीति युद्ध नहीं, लेकिन करारा जवाब तय
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत फिलहाल सीधी जंग की बजाय आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई को प्राथमिकता दे सकता है. जैसा कि वह 2016 (उरी हमले) और 2019 (पुलवामा हमले) के बाद कर चुका है.
दुनिया देख रही है भारत की प्रतिक्रिया
रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान को न्यूक्लियर पावर बताया गया है. जिससे दोनों के बीच किसी भी सैन्य टकराव का वैश्विक असर हो सकता है. अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों की नजर भारत की अगली कार्रवाई पर टिकी है. हमले के तुरंत बाद भारत ने सिंधु जल संधि को समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. इसके तहत पाकिस्तान को सिंधु नदी का एक बूंद भी पानी नहीं मिलेगा. पंजाब और सिंध प्रांत के 17 करोड़ लोग होंगे प्रभावित होंगे.
भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया एयरस्पेस
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने एयर मिशन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है और पाकिस्तान में पंजीकृत, संचालित या लीज पर लिए गए विमानों, एयरलाइनों और सैन्य उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बुधवार देर रात यह फैसला किया है. 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक पाकिस्तान की सभी कमर्शियल और आर्मी फ्लाइट्स पर रोक लगाई है.पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है.