28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 घंटे, एक जवाब, 5 टुकड़े और पाकिस्तान का विनाश… भारत ने दिखाई अपनी असली ताकत

India Pakistan Defence Comparison: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से सीमा पर काफी तनाव का माहौल बना हुआ है. अब चर्चा भारत और पाकिस्तान के रक्षा ताकतों के बारे में खुब हो रही है. आइए आज आपको भारत की सैन्य ताकत के बारे में बताते हैं.

India Pakistan Defence Comparison: भारत के आक्रामक रुख और सैन्य तैयारी से घबराए पाकिस्तान ने बीते दो दिनों में दो मिसाइलों का परीक्षण कर खोखला शक्ति प्रदर्शन किया है. 3 मई को पाकिस्तान ने ‘अब्दाली’ मिसाइल का टेस्ट किया. जबकि इसके बाद ‘फतह’ मिसाइल को टेस्ट फायर किया गया. यह कदम भारत की ओर से एडवांस ब्रह्मोस मिसाइल की तैनाती और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी के बाद उठाया गया है.

भारत की चेतावनी और सैन्य तैयारी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद देश आक्रोश में है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान को इसका बहुत भारी मूल्य चुकाना होगा. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दृढ़ता से देश अच्छी तरह वाकिफ है। जैसी देश की भावना है, वैसी ही कार्रवाई होगी.”

ब्रह्मोस NG तैनात, पाकिस्तान की हालत खराब

भारत ने अपनी एडवांस्ड ब्रह्मोस-नेक्स्ट जेनरेशन (NG) सुपरसोनिक मिसाइल को वॉर ड्यूटी पर तैनात कर दिया है। यह मिसाइल 4320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है और 290 किमी तक सटीक हमला कर सकती है. इसका रडार सिग्नेचर बेहद कम है, जिससे इसे ट्रैक करना लगभग नामुमकिन हो जाता है. इसे हवा (Su-30, तेजस, राफेल), जमीन, जल और पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है.

भारत की निगरानी क्षमता भी होगी मजबूत

भारत अब HAPS (High Altitude Platform Systems) तकनीक की तरफ भी कदम बढ़ा चुका है. ये सौर ऊर्जा से चलने वाले UAV हैं जो 16–20 किमी की ऊंचाई पर उड़ान भरकर दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकते हैं. रक्षा मंत्रालय ने तीन HAPS प्लेटफॉर्म्स के लिए रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉर्मेशन (RFI) जारी कर दी है.

पाकिस्तान की कमजोरी सामने आई

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के पास अब केवल 100 घंटे का गोला-बारूद शेष है. ऐसे में अगर युद्ध छिड़ता है तो पाकिस्तान के सामने टिके रहना लगभग असंभव है. इसके बावजूद पाकिस्तान एक्सरसाइज इंडस के तहत मिसाइल परीक्षण कर केवल अपनी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel