28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Tension: भारत से डर गया पाकिस्तान! सूचना मंत्री का बड़ा दावा, अगले 36 घंटे में भारत कर सकता है हमला

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में हमला कर सकता है. देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तरार ने एक ओर जांच की पेशकश की, तो दूसरी ओर भारत को चेतावनी भी दी कि किसी भी आक्रामक कदम का जवाब दिया जाएगा.

India Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में तेज़ हलचल के बीच पाकिस्तान में भी घबराहट का माहौल है. पाकिस्तानी सरकार को आशंका है कि भारत जल्द ही जवाबी सैन्य कार्रवाई कर सकता है. इसी डर के बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार देर रात 2 बजे एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर संभावित हमले का दावा किया.

तरार ने कहा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत, पहलगाम की घटना को आधार बनाकर अगले 24 से 36 घंटे में सैन्य कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी यह जानकारी साझा की.

पाकिस्तान को सता रहा डर

जहां एक तरफ पाकिस्तान के सूचना मंत्री के बयान में डर साफ झलक रहा था, वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारत के खिलाफ आक्रामक रुख भी दिखाया. उन्होंने कहा ‘अगर भारत कोई आक्रामक कदम उठाता है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान खुद वर्षों से आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट की पीड़ा को अच्छे से समझता है.

पाकिस्तान ने दी जांच की पेशकश

तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले को लेकर जांच की पेशकश की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भारत ने दी सेना को खुली छूट

उधर भारत में भी गहमागहमी तेज है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठकों में सेना को स्थिति के अनुसार उचित कार्रवाई की छूट दी जा चुकी है. इससे पहले भी पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. अब सबकी नजरें आने वाले 24 से 36 घंटों पर टिकी हैं. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भारत इस बार अपने जवाबी कदम में कौन-सी रणनीति अपनाता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel