25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 मई को मॉक ड्रिल अलर्ट! जानिए क्या आपके जिले में बजेगा युद्ध चेतावनी सायरन

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत 7 मई को 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रहा है. इसका उद्देश्य युद्ध या आपदा की स्थिति में नागरिकों को बचाव और प्रतिक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देना है. यह अभ्यास 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रहा है. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों के जिलों में यह मॉक ड्रिल की जाएगी.

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि 7 मई को देशभर के 244 चिन्हित जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई जाएगी. इसका मकसद नागरिकों को संभावित युद्ध या आपदा जैसी स्थिति से निपटने की प्रशिक्षण देना है. गौरतलब है कि देश में इस स्तर की मॉक ड्रिल आखिरी बार 1971 में हुई थी.

क्यों हो रही है यह मॉक ड्रिल?

गृह मंत्रालय के मुताबिक, यह अभ्यास इसलिए जरूरी है ताकि नागरिकों को सायरन, अलर्ट सिस्टम और आपात स्थिति में बचाव के तरीकों की व्यावहारिक जानकारी दी जा सके. इसके जरिए नागरिक सुरक्षा संगठन (Civil Defence) की भूमिका को मजबूत किया जाएगा, ताकि युद्ध जैसे हालात में जान-माल की रक्षा की जा सके.

किन जिलों में होगी मॉक ड्रिल?

यह ड्रिल पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के रणनीतिक जिलों में की जाएगी. साथ ही देश के कुछ संवेदनशील टाउन और शहरों को भी सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट घोषित किया गया है.

सायरन बजने पर क्या करें?

  • तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं
  • खुले इलाकों से हटकर इमारतों में शरण लें
  • टीवी, रेडियो या सरकारी ऐप्स से अपडेट लेते रहें
  • किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

मॉक ड्रिल में कौन-कौन होगा शामिल?

  • जिला प्रशासन, पुलिस, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस वार्डन
  • स्कूल-कॉलेज के छात्र, NCC, NSS और NYKS के सदस्य
  • स्थानीय लोग और स्वयंसेवक संगठन
  • कहां लगाए जाएंगे सायरन?

सायरन सिस्टम प्रशासनिक कार्यालयों, फायर स्टेशनों, पुलिस मुख्यालय, बाजारों, भीड़भाड़ वाली जगहों और सैन्य ठिकानों पर स्थापित किए जाएंगे. ये सायरन 2 से 5 किलोमीटर की दूरी तक 120-140 डेसिबल की तीव्रता से सुने जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे

यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: 7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें.. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel