26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War : पाकिस्तान को पड़ी मार, तो बोला चीन– शांति

India Pakistan War : चीन ने भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील की है. पाकिस्तान के ड्रोन हमले का भारतीय सेना लगातार जवाब दे रही है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रुबियो ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को गलत अनुमान लगाने से बचने और बातचीत को फिर से स्थापित करने के तरीके तलाशने की आवश्यकता है.

India Pakistan War : चीन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर करीबी नजर रख रहा है और स्थिति को लेकर गहरी चिंता है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन चाहता है कि भारत और पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखें. उन्होंने दोनों पक्षों से राजनीतिक समाधान की ओर लौटने और ऐसे किसी भी कदम से बचने को कहा जिससे तनाव और बढ़ सकता है. चीन ने बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है.

चीन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के साथ स्थिरता दोनों देशों के बुनियादी हितों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की भलाई के लिए जरूरी है. चीन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यही अपेक्षा करता है और वह इस दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा. यह बयान उस समय आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें : S-400 : एस-400 को लेकर पाकिस्तान फैला रहा है झूठ, सेना ने कहा– पाक सेना को पहुंचा है बहुत नुकसान

अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया एस. जयशंकर  को फोन

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करने के बाद कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा. जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय में हुई जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाया है. दोनों देशों के मध्य पहले से ही जारी गंभीर टकराव और बढ़ गया है. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बातचीत हुई. भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel