24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War : पीएम मोदी के इस फैसले से पाकिस्तानी सेना में मची खलबली!

India Pakistan War : भारत के साथ बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने अहम बैठक की. पीएम मोदी के पिछले दिनों के फैसले से पाकिस्तान टेंशन में है. जानें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्या कहा?

India Pakistan War : भारत के एक्शन से पाकिस्तान छटपटा गया है. पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की, जिसमें भारत के साथ बढ़ते तनाव की समीक्षा की गई. यह बैठक रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने की. कमांडरों ने कहा कि वे देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे माहौल में पाक सेना की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पीएम मोदी ने बढ़ा दी पाकिस्तान की टेंशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को सशस्त्र बलों को पहलगाम हमले पर जवाब देने के लिए पूरी छूट दी. इसके बाद से पाकिस्तान टेंशन में है. मोदी ने कहा कि भारत कब, कैसे और कहां जवाब देगा, इसका फैसला सेना खुद कर सकती है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की और कहा कि वे देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अगर कोई हमला या दुस्साहस हुआ तो वे देश की सीमा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे. दोनों देशों के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

नवाज शरीफ ने पहलगाम हमले पर क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को अपना पहला बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के समर्थन में एक स्वर में बात की है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर इरफान सिद्दीकी के साथ हुई बैठक के बाद 75 साल के नवाज ने एक बयान में कहा, ‘‘सांसदों का सामूहिक रुख राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देगा. जनता में एकजुटता की भावना को मजबूत करेगा. यह बेहद सराहनीय है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के समर्थन में एक स्वर में बात की है.’’

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel