India Pakistan War : भारत के एक्शन से पाकिस्तान छटपटा गया है. पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की, जिसमें भारत के साथ बढ़ते तनाव की समीक्षा की गई. यह बैठक रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने की. कमांडरों ने कहा कि वे देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे माहौल में पाक सेना की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
पीएम मोदी ने बढ़ा दी पाकिस्तान की टेंशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को सशस्त्र बलों को पहलगाम हमले पर जवाब देने के लिए पूरी छूट दी. इसके बाद से पाकिस्तान टेंशन में है. मोदी ने कहा कि भारत कब, कैसे और कहां जवाब देगा, इसका फैसला सेना खुद कर सकती है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की और कहा कि वे देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अगर कोई हमला या दुस्साहस हुआ तो वे देश की सीमा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे. दोनों देशों के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!
नवाज शरीफ ने पहलगाम हमले पर क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुक्रवार को अपना पहला बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के समर्थन में एक स्वर में बात की है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर इरफान सिद्दीकी के साथ हुई बैठक के बाद 75 साल के नवाज ने एक बयान में कहा, ‘‘सांसदों का सामूहिक रुख राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देगा. जनता में एकजुटता की भावना को मजबूत करेगा. यह बेहद सराहनीय है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के समर्थन में एक स्वर में बात की है.’’