India Pakistan War: गुरुवार रात पाकिस्तान के अचानक मिसाइल हमला कर दिया. पाकिस्तान के हमले को भारत ने नाकाम कर दिया है. भारत ने मिसाइल और ड्रोन हमलों को एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट कर दिया है. खबर है कि उसके तीन लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है. इंडियन डिफेंस सिस्टम ने एक एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान को मार गिराया है. इससे पहले पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में 15 जगहों पर अटैक करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उसके हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची और लाहौर में जवाबी कार्रवाई की है.
पाकिस्तान ने भारत पर किया नाकाम हमला
इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. हालांकि सभी मिसाइलों को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रोक लिया. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के डिफेंस सिस्टम एस-400 ने सभी मिसाइलों को मार गिराया है. पाकिस्तान ने अब तक भारत के 5 सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की है.
Pakistan launched 8 missiles at Satwari, Samba, RS Pura and Arnia sector, All intercepted by Indian Air Defence units: Defence Sources pic.twitter.com/Tkc6wGazIp
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारत पूरी तरह सतर्क
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को सेना ने पूरी तरह एक्टिव कर दिया है. सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया है. डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहे हैं. भारतीय फाइटर जेट्स ने भी उड़ान भरी है. पाकिस्तान के हमले के बाद से पूरे इलाके में सायरन की आवाज गूंज रही है. जम्मू के सांबा समेत कई इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.
विदेश मंत्री ने की इटली के विदेश मंत्री से बात
पाकिस्तान की ओर से नाकाम हमला किए जाने के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के विदेश मंत्री से फोन पर बात की है. बातचीत में विदेश मंत्री ने उन्हें बताया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के सीमित और नियंत्रित एक्शन की जानकारी दी.