26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War : चंडीगढ़ में फिर बजा सायरन, लोगों से अपील- घर के अंदर रहें, बालकनी में भी नहीं जाएं

India Pakistan War : चंडीगढ़ में फिर हवाई सायरन बजाया गया है. घरों में रहने की सलाह लोगों को दी गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.

India Pakistan War : चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन बजाया. प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है. सायरन बजाए जा रहे हैं. सभी को घरों के अंदर रहने और बालकनी में नहीं आने की सलाह दी गई है.’’ चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है.

लोगों से घर के अंदर रहने की अपील

चंडीगढ़ में गुरुवार रात को भी ऐसे ही सायरन बजाए गए थे. भारत ने बीती रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया. इस घटनाक्रम के साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पंजाब के मोहाली जिला प्रशासन ने भी चंडीगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.

खिड़कियों और शीशों के पास न जाएं

मोहाली प्रशासन की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी है. हम मोहाली के सीमावर्ती सेक्टर में रहने वाले लोगों को सलाह देते हैं कि वे घरों के अंदर ही रहें और खिड़कियों और शीशों के पास न जाएं.’’ रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सात-आठ मई की रात को अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : India Pakistan War : क्या भारत और पाकिस्तान के बीच होगा न्यूक्लियर वॉर? अमेरिका को सता रहा है डर

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार को नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel