Indian Marraige Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारात के रथ पर विदेशी डांसरों का डांस देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपने रथ पर बैठा है. जबकि दो विदेशी महिलाएं उसके साथ डांस करती नजर आ रही हैं. यह दृश्य सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
खूब वायरल हो रहा वीडियों
वीडियो को देखकर यूज़र्स ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, जैसे “दुल्हन भाग जाएगी”, “सबके लेवल निकाल दिए”, और “शादी मुबारक हो भाई.” इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Superoverr नामक अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “पूरी बारात में औरा जमा दिया.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स और कमेंट्स प्राप्त हुए हैं.
देखें वीडियों
Puri Barat mai Aura Jama Diya ☠️ pic.twitter.com/XqdAk95vs1
— Ayush 🚩 (@Superoverr) May 19, 2025