25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका ने छिना 50% भारतीय छात्रों का वीजा! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Indian Student Visa Cancellation: AILA की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन के दौरान जिन अमेरिकी छात्रों के वीजा रद्द किए गए, उनमें से 50% भारतीय थे. ज़्यादातर छात्र OPT पर काम कर रहे थे और उनके खिलाफ कोई गंभीर आरोप नहीं थे. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि केवल दो मामलों में ही राजनीतिक विरोध से जुड़ाव पाया गया. वीजा रद्दीकरण की प्रक्रिया पर पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर सवाल उठे हैं.

Indian Student Visa Cancellation: अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की ताजा रिपोर्ट ने अमेरिकी वीजा सिस्टम की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के दौरान जिन 327 अमेरिकी छात्रों के वीजा रद्द किए गए. उनमें से 50 प्रतिशत भारतीय छात्र थे. इसके बाद चीन दूसरे नंबर पर रहा, जहां 14% छात्रों के वीजा रद्द किए गए.

OPT पर काम कर रहे थे ज़्यादातर छात्र

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन छात्रों के वीजा रद्द किए गए, उनमें से ज़्यादातर ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) पर थे यानी वे पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में काम कर रहे थे. इस कार्रवाई से प्रभावित छात्रों में से आधे से अधिक को न तो कोई आरोप पत्र मिला, न ही कोई केस चला. कई मामलों में पुलिस से मामूली पूछताछ के बाद भी उनके वीजा रद्द कर दिए गए.

राजनीतिक विरोध नहीं, फिर भी वीजा रद्द

ट्रंप प्रशासन की दलील थी कि वीजा रद्दीकरण के पीछे ‘वाजिब कारण’ होते हैं, जैसे किसी राजनीतिक विरोध प्रदर्शन में भाग लेना. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन मामलों की जांच की गई, उनमें से केवल दो छात्रों के खिलाफ ऐसा कोई राजनीतिक जुड़ाव मिला.

पुलिस रिकॉर्ड के बावजूद आरोप नहीं

AILA की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि 86% छात्रों का किसी न किसी तरह से पुलिस से संपर्क हुआ था लेकिन उनमें से 33% मामलों को बाद में खारिज कर दिया गया. इनमें से दो छात्र खुद घरेलू हिंसा के पीड़ित थे, जबकि अन्य पर तेज गाड़ी चलाने या पार्किंग नियमों के उल्लंघन जैसे मामूली आरोप थे.

यह भी पढ़ें.. Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया जमकर डांस, Video

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel