23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast Updates 31 May 2020 : तेज हवा और बारिश ने बदला कई राज्यों के मौसम का मिजाज, जानिए अपने जिला के मौसम का हाल…

देश की राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.कल दिन भर तेज रफ्तार से हवा चली. तापमान में भी गिरावट देखने को मिली, यहां अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में बारिश हुई थी. शनिवार को सारा भर 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही. जिससे तपामान में गिरावट हुई. रविवार को भी दिन भर बादल छाए रहे सकते हैं. 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तपामान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है. पांच जून तक इसी तरह से दिल्ली में बादल छाए रहे सकते हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कल 1 जून से बारिश में काफी कमी आएगी

स्काइमेट वेदर के अनुसार, कल से यानी 1 जून से बारिश में काफी कमी आ जाएगी. हालांकि 1 और 2 जून को भी हल्की वर्षा कहीं-कहीं पर उत्तर भारत के मैदानी राज्य में देखने को मिल सकती है.

अरब सागर पर दोहरे दबाव का अलर्ट

मौसम विभाग ने अरब सागर पर दोहरे दबाव का अलर्ट जारी किया है.केरल के ऊपर मानसून की शुरुआत के लिए बंगाल की खाड़ी में अनुकूल परिस्थितियों के लिए उत्तरवर्ती तत्परता दिखे जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के बरेली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली में बारिश के आसार हैं.वहीं धूल भरी आंधी के साथ बिजली कड़कने के भी आसार जताए गए हैं. जबकि कल से अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा. आज यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के आगरा का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में बारिश के आसार अगले तीन दिनों तक हैं.वहीं धूल भरी आंधी के साथ बिजली कड़कने के भी आसार जताए गए हैं.आज यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है.

राजस्थान के अजमेर में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के अजमेर में बारिश के आसार अगले तीन दिनों तक हैं.वहीं धूल भरी आंधी के साथ बिजली कड़कने के भी आसार जताए गए हैं.आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है.

झारखंड के इन जिलों में तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के गुमला, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो , खुंटी, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका है.

नोएडा में तेज बारिश जारी 

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला हुआ है.नोएडा के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश जारी है.

बिहार के मोतिहारी जिला का मौसम

बिहार के मोतिहारी जिला में आज मौसम सामान्य है. आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कल से आकाश साफ रहने और मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है. कल भी मौसम सामान्य रहेगा. आज यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्युनतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है.

झारखंड के हजारीबाग और बोकारो जिले का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के हजारीबाग और बोकारो जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड के पलामू ,कोडरमा और गिरीडीह जिले का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के पलामू ,कोडरमा और गिरीडीह जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड के रांची और रामगढ़ जिले का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के रांची और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड के इन जिलों में वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के चतरा,पलामू, गढ़वा और गुमला जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन होने की संभावना है. इस जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका है.

बिहार के छपरा जिला का मौसम

बिहार के छपरा जिला में आज मौसम सामान्य है. आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने कल से आकाश साफ रहने और मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है.आज यहां का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्युनतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है.

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन होने की संभावना है.इस जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा तथा वज्रपात की भी आशंका है.

राजस्थान में अगले 3-4 दिन बारिश का अनुमान

शनिवार को अधिकतम तापमान कोटा में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं वहीं चुरू में यह 36.05 डिग्री सेल्सियस रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.8 डिग्री, जैसलमेर में 40.6 डिग्री, बाड़मेर 40.8 डिग्री, जयपुर में 35.2 डिग्री, अजमेर में 35.0 डिग्री व जोधपुर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने तथा अरब सागर से उच्च मात्रा में नमी प्रवाहित होने के कारण राजस्थान में आगामी तीन चार दिन तेज आंधी आने, बारिश होने व हवाएं चलने का अनुमान है.

1 जून तक केरल में मानसून पहुंचने की उम्मीद

आईएमडी ने अनुमान जताया था कि केरल में मानसून अपने तय समय से चार दिन देरी से पांच जून को दस्तक देगा. हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में आईएमडी ने कहा था कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण केरल में मानसून एक जून तक पहुंच सकता है जोकि आमतौर पर इसके पहुंचने का समय है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि फिलहाल परिस्थितियां केरल में मानसून पहुंचने की घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं.

बदले मौसम की सबसे बड़ी वजह

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार के आधे इलाके में जबरदस्त हीट और नमी की वजह से थंडर स्टोर्म बने हैं. यह स्थिति पूरी रात और रविवार की शाम तक बनी रहेगी. यह पूरा इलाका कम दाब का केंद्र बना हुआ है. उल्लेखनीय है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मध्य भारत और झारखंड के ऊपर भी सायक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसने भी बिहार के मौसम में अचानक बदलाव में योगदान दिया़ उल्लेखनी है कि शनिवार पटना और गया का उच्चतम तापमान 36 डिग्री रहा,लेकिन सोलर रेडियेशन जबरदस्त था. इसी की वजह से वाष्पीकरण अधिक हुआ.

जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शनिवार की देर शाम जबरदस्त आंधी के साथ तेज बारिश हुई़ हालांकि बारिश की मात्रा कहीं ज्यादा और कहीं कम रही. हवा की तरफ्तार 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्री मानसून में लोकल हीट की वजह से थंडर स्टोर्म की स्थिति बनी. रविवार की शाम तक मध्य और दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश लगातार बनी रहेगी.

यूपी के इन हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश 

आईएमडी लखनऊ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, फर्रुखाबा के कुछ स्थानों पर अगले 3 घंटे के दौरान गरज-चमक के साथ बहुत तेज़ बारिश होने की संभावना है.

भीषण आंधी तूफान से ताजमहल का हिस्सा टूटा

तेज आंधी-पानी की वजह से वहां की पहचान ताजमहल को नुकसान पहुंचा है. आगरा में शनिवार देर शाम तेज आंधी की वजह से ताजमहल परिसर में काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी

केरल में जल्द आयेगा मानसून

मौसम पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी ''स्काइमेट वेदर'' ने शनिवार को अपने तय समय से पहले केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की घोषणा की लेकिन देश के आधिकारिक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं. स्काइमेट के कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने कहा कि सभी परिस्थितियां जैसे वर्षा, ओएलआर वैल्यू और वायु की गति उस अनुकूल स्थिति में पहुंच चुकी हैं, जिससे केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की घोषणा की जा सके.

उत्तर प्रदेश में 13 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है. प्रदेश के जिलों में हुई जबरदस्त बारिश, आंधी, बिजली और ओले गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश के कन्नौज जिले में पांच और उन्नाव में आठ लोगों की मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल 

राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से पारा नीचे रहा और रविवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं. सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि शुक्रवार को यह 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आठ जून से पहले दिल्ली में लू जैसी स्थिति नहीं रहने संभावना है.

उत्तर और पश्चिम भारत में गर्मी से मिली राहत 

उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण शनिवार को पारा सामान्य स्तर से नीचे रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वर्धा (विदर्भ) में देश का सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुरा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से पारा नीचे रहा और रविवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं.

पांच जून तक दिल्ली में बादल छाए रहे सकते हैं

देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शुक्रवार को बारिश हुई थी. शनिवार को सारा भर 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती रही. जिससे तपामान में गिरावट हुई. रविवार को भी दिन भर बादल छाए रहे सकते हैं. 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तपामान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है. पांच जून तक इसी तरह से दिल्ली में बादल छाए रहे सकते हैं.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel