लाइव अपडेट
रेड से तब्दील होकर बने ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के कारण कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ था. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही अब प्रदेश भर के कई जिले रेड से तब्दील होकर ऑरेंज और यलो अलर्ट में शामिल हो गए हैं.
अगले चार- पांच दिनों के दौरान आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने से और अरब सागर में उच्च मात्रा में नमी प्रवाहित होने से प्रदेश में अगले चार- पांच दिनों के दौरान आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
कल राजस्थान में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कल राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं.
बिहार के पुर्णिया में अगले 4 दिनों का मौसम
बिहार के पुर्णिया में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज से अगले 4 दिनों तक यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल से धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है.
झारखंड के जमशेदपुर का मौसम
झारखंड के जमशेदपुर में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है.
29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान में काफी अच्छी वर्षा
राजस्थान में इस साल पारा 50 डिग्री पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 29 मई से 1 जून के बीच राजस्थान के कई जिलों में काफी अच्छी वर्षा दर्ज की जाएगी. तापमान में भी गिरावट जाएगी और गर्मी से कुछ समय के लिए बड़ी राहत मिलेगी.
आज से तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार ने न्यूज एजेन्सी ANI को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ जो अभी अफगानिस्तान पर है उसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में थोड़ी बारिश और बंगाल के रास्ते जो हवाएं आ रही हैं उससे उत्तर-पश्चिमी भारत, सेंट्रल-पूर्वी भारत में बारिश होने की उम्मीद है. आज से तापमान में गिरावट आ जाएगी.
झारखंड के बोकारो में बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड के बोकारो में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजस्थान के बिकानेर में बारिश की संभावना
राजस्थान के बिकानेर में आज आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं बिजली कड़कने के साथ ही कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर का मौसम
बिहार के मुजफ्फरपुर में आज मौसम सामान्य है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है.
बिहार के मोतिहारी का मौसम
बिहार के मोतिहारी में आज मौसम सामान्य है.आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग ने कल यहां हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.वहीं कल धूल भरी आंधी भी चल सकती है.आज यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है.
24 घंटों के बाद भारत से खत्म होगी हीट वेव
मौसम विभाग के अनुसार अभी दिल्ली-NCR और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा की संभावना बनी हुई है और 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. अगले 4 दिनों तक तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने वाला है, 24 घंटों के बाद पूरे भारत से हीट वेव खत्म हो जाएगी.
Tweet