28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लाइट में आ गया कोरोना पॉजिटिव, पायलट सहित कई पैसेंजर और स्टाफ रहेंगे कोरेंटिन में

indigo flight, coronavirus : इंडिगो फ्लाइट में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित निकला है, जिसके बाद फ्लाइट के पायलट, केबिन क्रू सहित कई लोगों को कोरेंटिन कर दिया गया है. यह फ्लाइट चेन्नई से कोयंबटूर के लिए जा रही थी.

नयी दिल्ली : इंडिगो फ्लाइट में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित निकला है, जिसके बाद फ्लाइट के पायलट, केबिन क्रू सहित कई लोगों को कोरेंटिन कर दिया गया है. यह फ्लाइट चेन्नई से कोयंबटूर के लिए जा रही थी.

Also Read: फ्लाइट से उतरकर इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य ! जानें अलग-अलग राज्यों की क्या है शर्तें

समाचार एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि चेन्नई से कोयंबटूर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पायलट और केबिन क्रू को कोरेंटिन कर दिया गया.

Also Read: घरेलू विमानन सेवा का दूसरा दिन : कई उड़ानें रद्द, आंध्र में यात्री सेवाएं शुरु

एयरइंडिया के विमान में निकला संक्रमित- इंडिगो के साथ ही एयरइंडिया के विमान यात्रा कर रहे एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला. एयरइंडिया ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली से लुधियाना जाने वाली फ्लाइट में एक शख्स कोरोना से संक्रमित निकला. हमने एहतियात तौर पर अपने सभी स्टाफ को कोरेंटिन कर दिया है.

25 मई से फ्लाइट सेवा हुई है शुरू– देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 25 मई से दो महीने बाद घरेलू उड़ानें शुरू हो गयी. इस दौरान देशभर से कुल 1050 फ्लाइटें ऑपरेट होंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने घरेलू यात्रा को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है. इसका पालन किये बिना किसी को यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी.

Also Read: फ्लाइट्स ऑपरेशन के पहले दिन दर्जनों उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट पहुंचे यात्री परेशान

इसके साथ ही सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. सभी एयरपोर्टों पर इंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी. हर यात्री को अपने मोबाइल पर अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. यात्रियों को 14 दिन के लिए स्व-निगरानी परामर्श के साथ ही यात्रा की इजाजत मिलेगी. ये नियम एयरपोर्टों के साथ रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पर भी लागू होंगी.

Also Read: 19 मई से विशेष घरेलू उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया, इन नियमों का करना होगा पालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel