25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus के प्रारंभिक जांच के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपये

कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में कई प्रयोग किए जा रहे हैं कि कैसे इस वायरस से निजात पाया जाए. खबर मिली है कि कोविड-19 वन टाइम यूज जांच किट को आप घर बैठे भी मंगा सकते हैं.

कोरोना वायरस को लेकर विश्व भर में कई प्रयोग किए जा रहे हैं कि कैसे इस वायरस से निजात पाया जाए. खबर मिली है कि कोविड-19 वन टाइम यूज जांच किट को आप घर बैठे भी मंगा सकते हैं.

आपको बता दें कि वाराणसी में इंक्यूबेटी कपिल पराशर द्वारा तैयार कोविड-19 वन टाइम यूज जांच किट को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा अनुमति मिल गई है। इसे अब प्राइवेट और सरकारी डायग्नोसिस सेंटरों को भी भेजा जा रहा है। इसके अलावा व्योम एप के जरिए भी यह इस हफ्ते के अंत तक आमजन पर भी उपलब्ध होगा. किट ले जाने वाले व्यक्ति को पचास रुपये किट का और 50 रुपये सेवा का चुकाना होगा. यानी 100 रुपये में आपको मिलेगी कोरना के प्रारंभिक जांच किट.

इसके अलावा पुणे स्थित डायग्नोस्टिक कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन नेकहा कि उसने सीरम इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और ए पी ग्लोबेल के चेयरमैन अभिजीत पवार के साथ साझेदारी की है, ताकि कोविड-19 परीक्षण किट की तेजी से आपूर्ति की जा सके.

कंपनी की परीक्षण किट भारत में बनी पहली किट है, जिसे केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीजीएससी) से वाणिज्यिक उत्पादन के लिए मंजूरी मिली है. कंपनी ने इस किट को मायलैब पैथोडिटेक्ट कोविड-19 क्वालिटेटिव पीसीआर किट नाम दिया है.

मायलैब डिस्कवरी में मॉलिक्यूलर डायगनॉस्टिक कंपनी, एचआईवी, हेपाटाइटिस बी और सी सहित अन्य बीमारियों के लिए भी टेस्टिंग किट तैयार करती है. कंपनी का दावा है कि वह एक सप्ताह के अंदर एक लाख कोविड-19 टेस्ट किट की आपूर्ति कर देगी और ज़रूरत पड़ने पर दो लाख टेस्टिंग किट तैयार कर सकती है.

मायलैब की प्रत्येक किट से 100 सैंपलों की जांच हो सकती है. इस किट की कीमत 1200 रुपये है, जो विदेश से मंगाए जाने वाली टेस्टिंग किट के 4,500 रुपये की तुलना में बेहद कम है. लेकिन, विदेशों में इसका उत्पादन भारी मात्रा में हो रहा है. आज हम आपको बताने वाले हैं कैसे इस किट को तैयार किया जा रहा है और कौन सी कंपनी प्रतिदिन 3.5 लाख किट तैयार कर रही हैं.

दरअसल, COVID-19 की जांच करने वाली किट को दक्षिण कोरियाई में भारी मात्रा में उत्पादन किया जा रहा है. दक्षिण कोरियाई की एक कंपनी एसडी बायोसेंसर हर दिन 3.5 लाख किट बना रही है. ऐसे महामारी के समय इस कंपनी का यह योगदान काफी अहम बताया जा रहा है. हालांकि, यह किट भारत में बन रहे किट से थोड़ा महंगा होता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel