24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Yoga Day: 15300 फीट की ऊंचाई पर योग, लद्दाख के हानले गांव में दिखा अनोखा नजारा, देखें वीडियो

International Yoga Day: देश भर में लाखों लोगों ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया, जिसमें योगासन और ध्यान का अभ्यास किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम से इस समारोह का नेतृत्व किया. योग दिवस पर कई बेहतरीन वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं. लद्दाख के एक गांव से भी शानदार वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हजारों फीट की ऊंचाई पर लोग योग करते नजर आए.

International Yoga Day: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीमा सड़क संगठन के जवानों ने समुद्र तल से 15,300 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख के हानले गांव में योगाभ्यास किया. यहां का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से लेकर नौसेना के जहाजों तक दिखा योग का नजारा

सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से लेकर विशाखापत्तनम में लंगर डाले नौसेना के जहाजों तक, भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया तथा अनुशासन और आंतरिक शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. देश के विभिन्न स्थानों में कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने योगासन किये. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में समारोह का नेतृत्व किया. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी थे.

योग एक पॉज बटन, मानवता को है आवश्यकता : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर विशाखापत्तनम के आरके बीच पर सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा, ‘‘दुर्भाग्य से आज दुनिया किसी न किसी तनाव से गुजर रही है, कितने ही क्षेत्रों में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है. ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है तथा यह सभी को जोड़ता है.” उन्होंने कहा, ‘‘योग एक ‘पॉज बटन’ है, जिसकी मानवता को आवश्यकता है, जिससे कि वे खुलकर सांस ले सकें, जीवन में संतुलन बना सकें तथा पुनः संपूर्ण बन सकें.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा दुनिया से अनुरोध है कि आइए, इस योग दिवस को मानवता के लिए योग 2.0 के आरंभ के रूप में मनाएं, जहां आंतरिक शांति वैश्विक नीति बन जाती है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ है, जो एक गहरी सच्चाई को दर्शाता है कि धरती पर प्रत्येक इकाई का स्वास्थ्य परस्पर जुड़ा हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून 2014 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी

दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया था और रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों ने इसका समर्थन किया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel