23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी होगा मालामाल! जमीन के नीचे मिला कुछ ऐसा की हैरान रह जाएंगे आप

Iron Ore In UP: झांसी के मऊरानीपुर के बड़ागांव क्षेत्र में लौह अयस्क के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. भू-वैज्ञानिकों ने सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं. पुष्टि होने पर खनन शुरू होगा, जिससे रोजगार और राजस्व दोनों बढ़ेंगे.

Iron Ore In UP: खनिज संपदा के लिए मशहूर बुंदेलखंड की धरती एक बार फिर चर्चा में है. झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के बड़ागांव क्षेत्र में लौह अयस्क (Iron Ore) होने के संकेत मिले हैं. इस जानकारी के बाद भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जियोलॉजिकल सर्वे किया और मिट्टी के सैंपल इकट्ठा किए. सैंपल को जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद विभाग ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा.

झांसी में मिला कीमती खनिज

करीब एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस जमीन पर अगर लौह अयस्क की पुष्टि होती है, तो यहां खनन की संभावनाएं होंगी. इससे न केवल झांसी जिले के सरकारी राजस्व में इजाफा होगा बल्कि स्थानीय लोगों को नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. वर्तमान में झांसी जनपद में बालू घाट और क्रशर ही राजस्व के मुख्य स्रोत हैं. लौह अयस्क खनन से जिले की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सकती है.

बड़ागांव क्षेत्र की यह भूमि वन क्षेत्र में आती है. 2014-15 में भी यहां लौह अयस्क के संकेत मिले थे, लेकिन वन विभाग से ड्रिलिंग की अनुमति न मिलने के कारण सर्वे को रोकना पड़ा था. अब एक बार फिर विभाग ने सक्रियता दिखाई है और दोबारा सर्वे कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है.

पहले भी मिल चुका यहां खनिज

झांसी मंडल के ललितपुर जनपद में पहले ही ग्रेनाइट, सेंड स्टोन, रॉक फॉस्फेट, स्वर्ण धातु और लौह अयस्क जैसे बेशकीमती खनिजों की खोज हो चुकी है. यहां रॉक फॉस्फेट के ब्लॉकों का टेंडर जारी किया गया है, और गिरार क्षेत्र में लौह अयस्क खदान के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश से बेहाल होगें ये राज्य, दिल्ली में गर्मी बढ़ेगा प्रकोप

यह भी पढ़ें.. Robert Vadra : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से क्या किया सवाल? तीसरे दिन ED दफ्तर पहुंचे

यह भी पढ़ें.. नीले ड्राम के बाद काला सांप! मेरठ में फिर एक पति की हत्या,खबर पढ़ कर कांप जाएगी रूह

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel