28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब इस इस्लामिक संगठन ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन कहा, कॉरपोरेट घरानों के फायदे का कानून

किसान आंदोलन लगातार तेज हो रहा है. दूसरे राज्यों से भी किसान अब एकजुट होने लगे हैं. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि नये कानून के फायदों को किसानों को समझा सके लेकिन किसान इस कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. अब जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है.

किसान आंदोलन लगातार तेज हो रहा है. दूसरे राज्यों से भी किसान अब एकजुट होने लगे हैं. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि नये कानून के फायदों को किसानों को समझा सके लेकिन किसान इस कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. अब जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है.

इस आंदोलन को समर्थन देते हुए जमात -ए-कइस्लामी हिंद ने कहा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉरपोरेट घरानों को लाभ देने के लिए देश के कृषि कानूनों को बदला जा रहा है. किसानों की मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. आज किसान सड़क पर हैं अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं ऐसे में हमारी संस्था इनके साथ खड़ी है.

Also Read:
Gold stolen from cbi custody : 400 किलोग्राम जब्त सोने में से गायब हुआ था 103 किलोग्राम सोना, कहां तक पहुंची है जांच

संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों को जेआईएच समर्थन देता है. इंजीनियर ने कहा, “देश के कृषि कानूनों को बदलना बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की योजना का हिस्सा है.”

Also Read: समझें, आयुर्वेद के डॉक्टरों को आपरेशन की इजाजत मिलने पर क्यों हो रहा विरोध, पढ़ें क्या है तर्क

जेआईएच के उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतर-धार्मिक विवाह पर लाए गए अध्यादेश की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इससे एक समुदाय को निशाना बनाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel