25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर पायी PAK टीम’, पाकिस्तान पर फूटा इजरायल के राजदूत का गुस्सा

भारत की जीत पर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कह दिया कि इस बार पाकिस्तान की टीम जीत हमास को समर्पित नहीं कर सकी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए पाकिस्तान और उसकी क्रिकेट टीम पर तंज कसा.

Hamas Israel War: भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 मैच के रोमांचक मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत से पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा है, उसपर से भारत में इजराइल के राजदूत की एक टिप्पणी ने मानो जले पर नमक छिड़क दिया हो. दरअसल भारत की जीत पर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कह दिया कि इस बार पाकिस्तान की टीम जीत हमास को समर्पित नहीं कर सकी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए पाकिस्तान और उसकी क्रिकेट टीम पर तंज कसते हुए कहा कि भारत की जीत से हमें खुशी हुई है, लेकिन पाकिस्तान की टीम जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सकी.

इजराइली राजदूत ने पाकिस्तान पर कसा तंज
दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा था. उन्होंने शतक मारने के बाद ट्वीट अपनी सेंचुरी को गाजा के लोगों को समर्पित कर दिया था. अब इजराइल के राजदूत ने उसी ट्वीट के आधार पर तंज कसा है.

नाओर ने फोटो पर दिया अपना रिएक्शन
यही नहीं इजराइली राजदूत ने मैच देखने आये एक क्रिकेट फैन की एक फोटो पर भी अपनी रिएक्शन दिया है. दरअसल मैच के दौरान पर खेल प्रेमी अपने हाथों में पोस्टर के जरिए भारत और इजराइल की दोस्ती को दर्शाया था. नाओर ने फोटो पर रिएक्शन देते हुए कहा कि इससे उन्हें बहुत खुशी हुई है.


Also Read: Israel Hama War: इजराइल हमास युद्ध कब होगा खत्म! बड़ी संख्या में पलायन जारी, राफा सीमा से निकासी पर हुआ समझौता

गाजा पर जारी है भीषण लड़ाई

गौरतलब है कि इजराइल और हमास के बीच भीषण संघर्ष जारी है. इजराइल बीते आठ दिनों से लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. वहीं, इजराइल के भीषण हमलों में आतंकियों के साथ-साथ फिलिस्तीनी लोगों की भी जान जा रही है. गाजा पट्टी में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या साढ़े 7 हजार से ऊपर पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर इजरायल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है.

जमीनी लड़ाई की तैयारी में इजराइल

इजराइल अब हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा है. इजराइल के रॉकेट और बमों ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है. हालांकि हमस के कई आतंकी अभी भी सुरंग में छिपे हैं जिसकी तलाश में इजराइल अपनी सेना को गाजा पट्टी में भेजने की तैयारी कर रहा है.
गाजा पट्टी बॉर्डर पर भारी संख्या में इजराइली सेना तैनात है. वहीं, इजराइल हमास युद्ध के बीच ईरान ने एक बार फिर इजराइल को बड़ी चेतावनी दी है. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है तथा इससे इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel