ISRO : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से पीएसएलवी-सी61 (PSLV-C61) का प्रक्षेपण किया था. यह मिशन सफल नहीं हुआ. इसरो का EOS-09 मिशन अधूरा रह गया. रॉकेट तकनीकी गड़बड़ी के चलते तीसरे चरण को पार नहीं कर सका. पीएसएलवी-सी61 के प्रक्षेपण पर इसरो प्रमुख वी नारायणन ने कहा, “…तीसरे चरण के संचालन के दौरान हम एक अवलोकन देख रहे हैं और मिशन पूरा नहीं हो सका. विश्लेषण के बाद हम वापस आएंगे.”
इसरो प्रमुख नारायणन ने बताया कि सैटेलाइट लॉन्च का पहला और दूसरा हिस्सा ठीक से पूरा हुआ, लेकिन तीसरे हिस्से में खराबी आ गई. इसी वजह से मिशन पूरी तरह सफल नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के दौरान कुछ रुकावट आई, जिसकी वजह से मिशन पूरा नहीं हो सका. अब हम इस रुकावट का कारण समझने के लिए डेटा की जांच करेंगे. उसके बाद फिर से मिशन को सफल बनाने की कोशिश करेंगे.
#WATCH | Sriharikota, Andhra Pradesh | On the launch of PSLV-C61, ISRO Chief V Narayanan says, "…During the functioning of the third stage, we are seeing an observation and the mission could not be accomplished. After analysis, we shall come back…"
— ANI (@ANI) May 18, 2025
(Source: ISRO YouTube) pic.twitter.com/XvPpo7dfbn
पीएसएलवी ने पूर्वनिर्धारित समय सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर उड़ान भरी लेकिन मिशन के उद्देश्य पूरे नहीं हो सके.
क्या था मिशन का मकसद
EOS-09 सैटेलाइट को खास उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. यह देश की रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को और मजबूत करता. EOS-09 को खासतौर पर एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए इसरो ने डिजाइन किया गया था.
ईओएस-09 का वजन कितना था?
ईओएस-09 का वजन लगभग 1,696.24 किलोग्राम था. इसे सैटेलाइट पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों के समूह में शामिल होना था. इस मिशन का उद्देश्य देश भर में विस्तारित तात्कालिक समय पर होने वाली घटनाओं की जानकारी जुटाने की आवश्यकता को पूरा करना था. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-09 वर्ष 2022 में प्रक्षेपित किए गए ईओएस-04 जैसा ही एक उपग्रह था.