26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आईटी का सर्वे जारी, तीसरे दिन भी टीम खंगाल रही है डाटा

बीबीसी के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आईटी का सर्वे तीसरे दिन भी जारी है. अपने सर्वे में आईटी टीम दफ्तर के अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डाटा खंगाल रही है. वहीं, आईटी के सर्वे को विपक्ष के कई नेता बदले की भावना करार दे रहे हैं. ओवैसी से लेकर ममता बनर्जी तक इसके लेकर केन्द्र पर निशाना साध रहे हैं.

बीबीसी के दिल्ली-मुंबई ऑफिस में आईटी का सर्वे तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी जारी है. इससे पहले आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में मंगलवार को सर्वे किया था. अपने सर्वे में आईटी टीम ने दफ्तर के अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डाटा खंगाला था. इस दौरान आईटी की टीम ने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन सीज दिए थे. किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी. वहीं सर्वे के दौरान बीबीसी कार्यालय के बाहर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई थी.

वहीं, सर्वे को लेकर आईटी के अधिकारियों का कहना है कि यह सर्वे अंतरराष्ट्रीय कराधान और बीबीसी की सहायक कंपनियों के ट्रांसफर प्राइसिंग से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ही बीबीसी को नोटिस दिया गया था लेकिन उसने उस पर गौर नहीं किया और उसका पालन नहीं किया. विभाग का आरोप है कि बीबीसी ने अपने मुनाफे के खास हिस्से को अन्यत्र अंतरित किया.

ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना: वहीं, बीबीसी पर आईटी के सर्वे के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि प्रेस की आजादी होनी चाहिए. यदि प्रेस केवल सत्तारूढ़ दल की प्रशंसा करने वाली खबरें दिखाएगा और सरकार की आलोचना करने वाली खबरों को नजरअंदाज करेगा तो यह लोकतंत्र को कमजोर करेगा. गुजरात में जो हुआ उससे कौन इनकार कर सकता है. आज छापेमारी की जा रही है.

Also Read: क्या श्रद्धा की तरह निक्की के शव के भी टुकड़े करना चाहता था आरोपी साहिल, जानिए केस से जुड़े बड़े अपडेट्स

ममता बनर्जी ने भी बोला हमला: इधर, बीबीसी इंडिया के कार्यालय में जारी आयकर सर्वे को लेकर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार और पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है. ममता बनर्जी ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीबीसी इंडिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना से सरकार चला रही है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel