28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: जगन्नाथ मंदिर का ध्वज ले उड़ा गरुड़, क्यों होने लगी अनहोनी की चर्चा?

Jagannath Temple Flag Eagle Video: पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक रहस्यमयी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गरुड़ पक्षी पवित्र ध्वज लेकर उड़ता दिखा. इस घटना को लोग भगवान की लीला और शुभ-अशुभ संकेत से जोड़कर देख रहे हैं. जगन्नाथ मंदिर का ध्वज हर दिन विशेष विधि से बदला जाता है और इसकी दिशा कभी नहीं बदलती, चाहे हवा कहीं से भी चले.

Jagannath Temple Flag Eagle Video: ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक गरुड़ पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को पंजों में दबाए उड़ता नजर आ रहा है. इस दृश्य ने लोगों को हैरान कर दिया है और यह घटना भगवान की लीला, शुभ-अशुभ संकेत और भविष्य की आशंका से जोड़कर देखी जा रही है.

वीडियो में गरुड़ मंदिर के चारों ओर चक्कर लगाता दिख रहा है. इसे देखकर कई लोग धार्मिक भावनाओं से जुड़ गए हैं वहीं कुछ लोगों को यह दृश्य 2020 की घटना की याद दिला रहा है. जब मंदिर के ध्वज में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई थी और कुछ ही समय बाद कोरोना महामारी फैल गई थी.

ध्वज का क्या है रहस्य?

जगन्नाथ मंदिर के ध्वज की सबसे चमत्कारी बात यह है कि हवा की दिशा कुछ भी हो लेकिन ध्वज हमेशा एक ही दिशा में लहराता है. यह विज्ञान की सामान्य समझ को चुनौती देता है और वैज्ञानिकों के लिए भी यह रहस्य बना हुआ है. मंदिर का ध्वज हर दिन विशेष विधि से बदला जाता है. मान्यता है कि यदि किसी दिन ध्वज न बदला गया, तो मंदिर 18 वर्षों के लिए बंद हो सकता है और यदि जबरन खोला गया तो प्रलय आ सकता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel