26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu And Kashmir: 700 फुट गहरे खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवान हो गए बलिदान

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार को सेना का एक वाहन 700 फुट गहरे खाई में गिर गया. जिससे 3 जवान बलिदान हो गए. वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था.

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ. बाद सेना, पुलिस, NDRF और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया. हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.

हादसे की होगी जांच

रामबन, जम्मू-कश्मीर: एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. सेना के एक वाहन का चालक, जो काफिले का हिस्सा था, वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन लगभग 500 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गया. वाहन में तीन लोग सवार थे. दुर्भाग्य से, तीनों की मौत हो गई. पुलिस दल, क्यूआरटी, सेना, सीआरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. हम शवों को निकालने और उन्हें ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं…जब हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो हमें वहां एक नटबोल्ट मिला, जो शायद स्टीयरिंग व्हील से आया होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि चालक ने उस नटबोल्ट के कारण स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खो दिया. यह प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण लगता है. हालांकि, जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel