23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K Election: मां सम्मान योजना के तहत 18000 रुपये, पुनर्वास योजना, बीजेपी संकल्प पत्र की बड़ी बातें

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया है.

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंदर रैना समेत पार्टी के कई और नेता भी मौजूद थे. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुकी है. यह अब कभी लौटकर नहीं आ सकता. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हमेशा अतीत में ही रहेगा.

साल 2014 से लेकर 2024 तक स्वर्ण काल – अमित शाह
अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करने के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था है और हमेशा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि शुरू से ही अन्य राजनीतिक दल यहां तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे हैं. अमित शाह ने शाह साल 2014 से लेकर 2024 तक जम्मू कश्मीर के लिए स्वर्णकाल रहा है. इन 10 सालों को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. पिछले 10 वर्ष में जम्मू-कश्मीर का स्वर्णिम युग देखा गया, शांति, प्रगति और विकास सुनिश्चित हुआ.  उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर विकास की ओर तेजी से बढ़ रहे है.

श्वेत पत्र जारी किया जाएगा- अमित शाह
अमित शाह ने जम्मू में भाजपा के चुनाव घोषणा-पत्र जारी करने के दौरान कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करता हूं कि वे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें पांच साल का कार्यकाल दें. हम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पनपने में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय करने के लिए श्वेत पत्र जारी किया जायेगा. शाह ने कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि नतीजे चाहे जो भी हों हम आपको गुर्जरों को दिए गए आरक्षण को छूने नहीं देंगे.

कश्मीरी पंडितों के लिए पुनर्वास योजना
बीजेपी के घोषणापत्र में कश्मीरी पंडितों के लिए पुनर्वास योजना की बात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह योजना बहुत विस्तृत होगी. हम पूर्ण पुनर्वास की तलाश करेंगे. कई कश्मीरी पंडित और सिख समुदाय के लोग जो आतंकवाद के दौरान चले गए थे. हमने पहले ही इस संबंध में काम करना शुरू कर दिया है. या तो उनकी संपत्ति लौटाएं या उनकी संपत्ति के लिए राशि प्रदान करें. हम 6000 लोगों के पुनर्वास के पूरा होने की ओर हैं.

मां सम्मान योजना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि हम हर परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला को हर साल 18,000 रुपये देने के लिए मां सम्मान योजना लाएंगे. हम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष दो मुफ्त सिलेंडर देंगे. प्रगति शिक्षा योजना के तहत, हम कॉलेज के छात्रों को यात्रा भत्ते के रूप में प्रति वर्ष 3,000 रुपये प्रदान करेंगे.

Also Read: Haryana Election: विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

Vinesh Phogat और Bajrang Punia ने थामा कांग्रेस का हाथ, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel