26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना ने मुठभेड़ के दौरान 2 आंतकियों का मार गिराया

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने 2 आंतकवादियों को ढेर कर दिया है.

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने 2 आंतकवादियों को ढेर कर दिया है. इस मुठबेड़ में एक स्थानीय और दूसरा विदेशी आतंकी के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही श्रीनगर के खानियार और बडगाम में भी भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. श्रीनगर जिले के खानयार में शनिवार 2 नवंबर को लगभग ढाई साल बाद सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशेष खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने इस अभियान को शुरू किया. इसके साथ-साथ उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में भारतीय सेना एक और आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है. 

मारे गए दोनों आंतकी किस आंतकवादी समूह के सदस्य थे अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने इस मुठभेड़ के बारे में बताया कि इलाके में अभी भी सेना का अभियान जारी है और आगे के जानकारी इंतजार है.

पिछले 16 दिन कई आतंकी हमले

1 नवंबर को जम्मू कश्मीर के बडगाम में 2 बाहरी मजदूरों की गोली मार कर हत्या.

28 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना की एंबुलेंस पर हमला.

25 अक्टूबर को आंंतकियों द्वारा सेना के काफिले पर हमला.

24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर अटैक.

20 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के गांदरबल टनल प्रोजेक्ट पर काम रहे लोगों पर हमला जिसमें मजदूर समेत 7 लोगों की मौत.

जम्मू कश्मीर के शोपियां में 16 अक्टूबर को गैर स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या.


Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel