24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir में हो रही तबाही की बरसात, भारी बारिश और बर्फबारी में 5 मौत, ठंड से कांप रहे लोग

जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. घाटी के अनंतनाग के सिमथान दर्रे में बीते दिन बर्फबारी के कारण कुछ सैलानी फंस गए थे. वहीं, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई है.

Jammu Kashmir Heavy Rain and Snowfall: जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. घाटी के अनंतनाग के सिमथान दर्रे में बीते दिन बर्फबारी के कारण कुछ सैलानी फंस गए थे. जिनमें दो की मौत हो गई है वहीं, दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में एक महिला भी घायल हो गई है. वहीं, तेज बारिश और भारी बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई.

पुलवामा के बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कुल चार लोग मलबे के नीचे दब गये थे. जिसके बाद तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. एक को बचा लिया गया है. फिलहाल घायल महिला अस्पताल में भर्ती है. जहां उसका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में मौसम का हालात काफी बिगड़ गया है. कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कई जगहों पर बर्फबारी भी होने लगी है.

मैदानी इलाकों में बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी: श्रीनगर मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. वहीं, कई इलाकों तेज बारिश के कारण भूस्खलन भी हो रहा है. घाटी के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग समेत अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है.

वहीं घाटी में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण सर्दी के मौसम सा ठंड होने लगा है. शनिवार सुबह से ही कई इलाकों में भीषण बर्फबारी हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग बताया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां के सेब शहर के कुछ हिस्सों में भी हल्की से तेज बर्फबारी हुई. जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. साथ ही मौसम विभान ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से पानी वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel