23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir: ‘मै मलाला नहीं…’ ब्रिटिश पार्लियामेंट में कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को लताड़ा, भारत के लिए कही यह बात,Video

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पत्रकार और कश्मीर की पहली यूट्यूबर ब्लॉगर याना मीर (Yana Mir) ने ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान को जमकर धोया.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पत्रकार और कश्मीर की पहली यूट्यूबर ब्लॉगर याना मीर (Yana Mir) ने ब्रिटेन की संसद में पाकिस्तान को जमकर धोया. उन्होंने ब्रिटेन की संसद में जोरदार स्पीच देकर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मैं दुनिया के खूबसूरत जगहों में से एक कश्मीर से हूं. वहीं कश्मीर जहां की सुंदरता देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं. अपने भाषण में उन्होंने देश का मान बढ़ाते हुए कहा कि मैं कश्मीर में पूरी तरह सुरक्षित हूं, मै अपने घर कश्मीर में रहती हूं जो भारत में है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी. भारत में मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं. मुझे कभी भी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा.

पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास

ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए याना मीर ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई. मीर ने कहा की पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमेशा गलत प्रोपेगेंडा फैलाता है. उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. दुनिया के सबसे सुंदर जगहों में से एक है. वहीं मेरा घर है और वो भारत का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मैं अपने वतन भारत में पूरी तरह सुरक्षित हूं.

संकल्प दिवस में हिस्सा लेने गई थी ब्रिटेन

याना मीर कश्मीरी पत्रकार हैं. उन्हें ब्रिटेन की संसद की ओर से आयोजित संकल्प दिवस में सम्मान देने के लिए बुलाया गया था. उन्हें यह पुरस्कार जम्मू-कश्मीर में विविधता को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए दिया गया. ब्रिटेन की संसद में बोलते हुए याना मीर साफ कर दिया कि वो भारत में पूरी तरह सुरक्षित हैं और मलाला की तरह उन्हें आतंकवादियों के डर से देश छोड़कर भागने की जरूरत नहीं हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel