26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हथियारों की सप्लाई, सुरक्षाबलों ने ऐसे की साजिश नाकाम

jammu kashmir news, armed force, drone : जम्मू कश्मीर में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है. जम्मू के अखनूर स्थित एलओसी के पास से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने बताया कि ड्रोन के जरिए हथियारों कको भारत भेजने की कोशिश की जा रही थी.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है. जम्मू के अखनूर स्थित एलओसी के पास से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने बताया कि ड्रोन के जरिए हथियारों कको भारत भेजने की कोशिश की जा रही थी.

मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI ) के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अखनूर स्थित LOC पर ड्रोन से हथियारों की डिलीवरी का मामला सामने आया है. सूत्रों ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर की इस कार्य में भूमिका है. सूत्रों ने आगे बताया कि लश्कर के आतंकी को उन हथियारों की सप्लाई करके बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था.

मामले की जांच जारी- जम्मू पुलिस की सतर्कता से इस साजिश का हुआ खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आधुनिक हथियारों और कारतूस का जखीरा बरामद किया है. वहीं स्थानीय पुलिस और आर्मी के अधिकारियों द्वारा इस मामले की तफ्तीश की जा रही है.

इससे पहले, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में दिया कि पिछले एक साल में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक पर जबरदस्त प्रहार किया है. इस साल एक मार्च से 31 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आंतकी सरगनाओं समेत 138 से ज्यादा आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. घाटी में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कमर लगभग टूट गई है. जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास के 176 मामले अगस्त 2019 और जुलाई 2020 के बीच दर्ज किए गए, जिनमें से 111 वह सफल रहे.

केंद्र सरकार के आगे बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 53 फीसदी की कमी आई है.जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है कि चार मुख्य आतंकी संगठनों- हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैय्यबा, जैश-ए- मुहम्मद और अंसर गजवत- उल-हिंद के टॉप कमांडर चार महीने के भीतर मारे जा चुके हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2018 में 583, 2019 में 849 और 2020 में अब तक 444 आतंकियों और उनके मददगारों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: जम्मू कश्मीर : एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी किए ढेर, मुठभेड़ अब भी जारी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel