26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka: बीजेपी में शामिल हुए JD(S) विधायक एटी रामास्वामी, पार्टी लीडर अनुराग ठाकुर भी मौजूद

कर्नाटक से जेडीएस विधायक ए टी रामास्वामी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. जिस समय उन्होंने पार्टी ज्वाइन की उस समय उनके साथ पार्टी लीडर अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. जानकारी के लिए बता दें ए टी रामास्वामी कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक रह चुके हैं.

Karnataka: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में कर्नाटक के अरकलगुड से जद (एस) के वरिष्ठ विधायक एटी रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. बता दें कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई की चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के नतीजे भी 13 मई को पेश कर दिए जाएंगे. सामने आयी जानकारी के मुताबिक ए.टी. रामास्वामी आज शाम 4:00 बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें ए.टी. रामास्वामी कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक रह चुके हैं और इन्होने कल विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया था.

एस आर श्रीनिवास ने भी दिया इस्तीफ़ा

ए.टी. रामास्वामी से पहले 27 मार्च को पार्टी के के अन्य विधायक एस आर श्रीनिवास ने भी इस्तीफा दे दिया था. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ रामास्वामी ने यहां लोकल विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा था क्योंकि, विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी उस समय शहर में मौजूद नहीं थे. रामास्वामी ने अपने संवाददाताओं से अपने इस्तीफ़ा देने की जानकारी साझा की थी.

Also Read: महाराष्ट्र : संजय राउत को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल
ए टी रामास्वामी ने शेयर की ट्वीट

ए टी रामास्वामी ने बीजेपी मे शामिल होने के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, अपने ट्वीट में उन्होंने बताया मैं वास्तव में पार्टी (भाजपा) के काम करने के तरीके से प्रभावित हूं. मैं पैसे की ताकत का शिकार हूं. क्योंकि, मैं हमेशा अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की बात करता था. मैं बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मुझे सिर्फ लोगों की सेवा करने का मौका चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel