25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बॉगी पर ओवरहेड पोल उखड़कर गिरा, मची अफरा-तफरी

ट्रेन आसनसोल में दो घंटे खड़ी रही, जहां यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बॉगी पर ओवरहेड पोल उखड़कर गिर गया जिससे बड़ा हादसा होने से बचा. खबर के अनुसार किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

(राम कुमार की रिपोर्ट ) : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बॉगी पर ओवरहेड पोल उखड़कर गिर गया. यह ट्रेन हावड़ा आ रही थी. दुर्घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. यहां पोल हटाने का काम किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन आसनसोल में दो घंटे खड़ी रही, जहां यह दुर्घटना हुई थी.

इस घटना को लेकर एक यात्री ने बताया कि यात्रा के दौरान जोरदार आवाज हुई जिससे ट्रेन में मौजूद यात्री डर गये. बाद में पता चला कि एक पोल जो है वो ट्रेन पर गिर गई है. एक अन्य यात्री ने बताया कि ट्रेन एक से डेढ़ घंटे से यहां खड़ी रही. अधिकारी पहुंचे और पोल हटाने का काम किया.

Also Read: Odisha Train Accident Reason: अगर यह गलती न हुई होती, तो टल सकता था ओडिशा ट्रेन हादसा; CRS की जांच में खुलासा

बताया जा रहा है कि जोधपुर-हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस आठ बजे सुबह आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर आई थी. स्टेशन से गाड़ी खुलते ही कुछ ही दूर पर याड के पास चलती ट्रेन पर एक ओवरहेड पोल टूटकर अचानक एक कंपार्ट के एसी कोच के ऊपर गिर गया. इसके बाद इतनी जोर से धमाका आवाज हुई कि यात्री डर गये, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: North East Train Accident: सोने के दौरान टूटा आफत का पहाड़, हर डिब्बे से आ रही थी मदद की पुकार

घटना के बाद अचानक ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. ट्रेन रुकते ही यात्री बाहर निकले और आवाज के पीछे की वजह ढूंढने में लग गये. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रेलवे की अधिकारी पहुंचे. लगभग 2 घंटे ट्रेन यहां रुकी रही. लाइन क्लियर करने के बाद डीजल इंजन लगाकर गाड़ी को 844 में रवाना की गई. यात्रियों ने कहा ट्रेन छह घंटे लेट ही चल रही थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel