23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Joshimath Crisis: सीएम धामी ने की 45 करोड़ रुपये के पुनर्वास पैकेज की घोषणा, शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो राहत पैकेज की घोषणा की है, वह 3000 प्रभावित परिवार वालों के लिए किया गया है. यही नहीं सीएम ने अंतरिम सहायता राशि की भी घोषणा की है. तात्कालिक तौर पर प्रति परिवार 1.50 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है.

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसान के कारण घरों में पड़ रही दरारों के बीच प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 करोड़ रुपये के पुनर्वास पैकेज की घोषणा की है. इधर जोशीमठ मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई लेवल मीटिंग की है.

3 हजार परिवार वालों के लिए राहत पैकेज की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो राहत पैकेज की घोषणा की है, वह 3000 प्रभावित परिवार वालों के लिए किया गया है. यही नहीं सीएम ने अंतरिम सहायता राशि की भी घोषणा की है. तात्कालिक तौर पर प्रति परिवार 1.50 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है जिसमें से एक लाख रुपये की धनराशि उन्हें स्थायी विस्थापन नीति तैयार होने से पहले अग्रिम के रूप में तथा 50 हजार रुपये सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु दी जा रही है. प्रभावितों को यह धनराशि उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा जारी की गई है. धामी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में कुल खर्च का पूरा आकलन कर सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु अपने एक माह का वेतन भी देने की घोषणा की.

जोशीमठ में भूधंसाव प्रभावितों को बाजार दर पर दिया जाएगा मुआवजा : धामी

भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में स्थिति का जायजा ले रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी. जोशीमठ पहुंचे धामी ने बुधवार देर रात तक राहत शिविरों का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की, साथ ही व्यवस्थाओं ​का जायजा भी लिया. जोशीमठ में प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना से दिन की शुरुआत करने के बाद धामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ है और सभी अधिकारियों को लोगों को हर संभव मदद देने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने भूधंसाव से प्रभावित मकानों को गिराने संबंधी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. धामी ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र जोशीमठ के भूधंसाव प्रभावितों को बाजार दर पर मुआवजा दिया जायेगा और यह बाजार दर हितधारकों के सुझाव लेकर जनहित में तय की जाएगी.

Also Read: जोशीमठ में टूटेंगे सिर्फ दो मकान, कड़ाके की ठंड से बढ़ीं पीड़ितों की मुश्किलें, सीएम धामी के ऐलान से राहत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ मामले को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, आरके सिंह, भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.

जोशीमठ में भूधंसाव से 723 भवन प्रभावित, 462 लोग अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित

जोशीमठ नगर क्षेत्र में 723 भवनों को भूधंसाव प्रभावित के रूप में चिन्हित किया गया है जिनमें से बुधवार तक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया गया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel