22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Journalist Murder : सिर पर 15 फ्रैक्चर, गर्दन टूटी, लीवर के चार टुकड़े, बेरहमी से मारा गया मुकेश चंद्राकर को

Journalist Murder Updates : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के बाद हुए पोस्टमार्टम से कई बातें सामने आई है. हत्या बहुत ही क्रूरता से की गई थी. जानें डॉक्टर ने क्या कहा?

Journalist Murder Updates : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पकड़ लिया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने हैदराबाद से उसे गिरफ्तार किया. इस बीच पत्रकार की पोस्टमार्टम जांच से पता चला कि उसकी हत्या क्रूरता से की गई थी. मृतक के सिर पर 15 फ्रैक्चर थी. गर्दन टूटी हुई थी. उसका हार्ट निकाल दिया गया था. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे ने खबर प्रकाशित की है. माना जा रहा है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की हत्या का मास्टरमाइंड है, क्योंकि पत्रकार ने उसके भ्रष्टाचार में लिप्त होने का खुलासा किया था. 3 जनवरी को पत्रकार की लाश मिलने के बाद से वह फरार था.

पत्रकार के लीवर के चार टुकड़े कर दिए गए

33 वर्षीय पत्रकार का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि लीवर के चार टुकड़े कर दिए गए थे. पांच पसलियाँ टूटी हुई थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे. गर्दन टूटी हुई थी. दिल बाहर निकाला हुआ था. डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने 12 साल के करियर में ऐसा मामला नहीं देखा था. डॉक्टरों के अनुसार हत्या के आरोपियों की संख्या दो से अधिक रही होगी.

मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला

3 जनवरी को मुकेश चंद्राकर का शव सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक में मिला. 1 जनवरी की रात से लापता मुकेश ने हाल ही में सुरेश चंद्राकर के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बस्तर में 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया था. इस खुलासे के बाद राज्य सरकार ने ठेकेदार की गतिविधियों की जांच शुरू की थी. बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को ‘एनडीटीवी’ पर दिखाई गई थी.

ये भी पढ़ें : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या करके हैदराबाद भाग गया था मुख्य आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से : बीजेपी

हत्या के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था. हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर बीजेपी में शामिल हो चुका है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel