23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के नतीजों के बाद जेपी नड्डा ने कहा – ‘हम ही हम हैं दूसरा कोई नहीं’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश को उत्साहित करते हुए कहा कि हम रुकने वाले नहीं हैं और पार्टी स्तर पर हम लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में पैदा हुई वर्तमान राजनीतिक माहौल पर भी अपने कार्यकर्ताओं का ध्यानाकर्षण किया.

मुंबई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद केंद्र में सतारूढ़ भाजपा की पेशानी पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम रणनीतिकार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें, तो कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को परिवर्तन की ताकत बनने पर बल दिया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भारत के दूसरे राजनीतिक दलों की कमजोरी को अपनी ताकत बनाएं और उसका जोरदार तरीके से जन-जन में प्रचार-प्रसार करें. दूसरी राजनीतिक पार्टियों की कमजोरियों को अपनी ताकत बनाएं और परिवर्तन की तैयारी करें.

हम रुकने वाले नहीं : नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश को उत्साहित करते हुए कहा कि हम रुकने वाले नहीं हैं और पार्टी स्तर पर हम लगातार आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में पैदा हुई वर्तमान राजनीतिक माहौल पर भी अपने कार्यकर्ताओं का ध्यानाकर्षण किया. इसका कारण यह है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कोर कमेटी की बुधवार को बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख शरद पवार ने की थी. इस बैठक में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ जनमत (एंटी एन्कंबेंसी) और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर पर चर्चा की गई थी.

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रकाश डालते हुए जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राज्य में महा विकास अघडी (एमवीए) के साथ राजनीतिक संघर्ष के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही, भाजपा को सत्ता में लाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के कांग्रेस से कभी हाथ न मिलाने के संकल्प की याद दिलाते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा .

Also Read: सिद्धारमैया का व्यक्तित्व कुछ हद तक “दबंग” वाला, जानें कर्नाटक के नये सीएम की कुछ खास बातें

भाजपा कांग्रेस से बड़ी हो गई, चुनाव नतीजों की चिंता नहीं : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्र के स्वाभिमान को कम करने के लिए कांग्रेस हमला किया. खासकर, जब राहुल गांधी हिंदू राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर के बारे में बयान देते हैं. उन्होंने राकांपा पर भी कटाक्ष किया, उनके नेताओं के जेल में होने की विडंबना पर प्रकाश डाला, जबकि वे भाजपा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस से बड़ी हो गई है. मुझे अब किसी भी चुनाव के नतीजों की चिंता नहीं है. हम बढ़ते रहेंगे. हालांकि, पार्टी की जीत दूसरों की कमजोरी के कारण नहीं, बल्कि हमारी खुद की ताकत के कारण होनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel