Viral Video: दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. हर जगह, चाहे वह घर हो या ऑफिस, कुछ न कुछ नया और हैरान करने वाला जुगाड़ देखने को मिल ही जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने फिक्स CCTV कैमरे को मूविंग कैमरा बना दिया है, और ये वीडियो लोगों को चौंका रहा है.
इस वीडियो में एक शख्स ने अपने जुगाड़ वाले दिमाग से एक पंखे को एक मूविंग स्टैंड की तरह इस्तेमाल किया. सबसे पहले उसने पंखे के नीचे वाले हिस्से को निकाला और उसे दीवार में लगा दिया. फिर उसी पंखे के ऊपर उसने CCTV कैमरा फिट कर दिया. अब पंखा घूमता है तो कैमरा भी उसी के साथ घूमता है, जिससे एक स्थिर कैमरे की बजाय यह कैमरा लगातार घूमता हुआ दिखता है. यह जुगाड़ वीडियो में दिख रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस वीडियो को motivation_line_ पर पोस्ट किया गया है और अब तक इस वीडियो को 22 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के बारे में यूजर्स के रिएक्शन्स भी बहुत दिलचस्प हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सोशल मीडिया की जय.” दूसरे यूजर ने लिखा, “कितने तेजस्वी लोग हैं.” कुछ ने इसे सस्ता और कारगर जुगाड़ बताते हुए हंसी वाली इमोजी भी शेयर की। एक यूजर ने तो इसे “यह टेक्नोलॉजी नहीं, जुगाड़ है” कहकर परिभाषित किया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त