23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट, भाजपा ने जारी किये 9 उम्मीदवारों के नाम

BJP ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी की ओर से जारी सूची में आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों के नामों की सूची बुधवार को जारी कर दी है. इसमें आज ही कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल किये गये युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों की जारी सूची के अनुसार, जिन नौ राजनेताओं को टिकट दिया गया है, उनमें मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से ही रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, महाराष्ट्र उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेंद्र गेहलोत शामिल हैं.

बता दें कि होली के दिन यानी मंगलवार को शुरू नाटकीय घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया है. इस दौरान बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि सिंधिया मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता थे. मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में नारा दिया था, ‘माफ करो, महाराज. हमारे नेता शिवराज.’

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel