25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड-बिहार के लोगों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आया मौसम विभाग का अलर्ट

Kal Ka Mausam : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. स्काइमेट वेदर ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Kal Ka Mausam : दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर के समय हवा की गति बढ़कर 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है. शाम तक धीरे-धीरे ये घटकर आठ किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो जाएगी. तीन जनवरी को भी मौसम इसी तरह का रह सकता है. सुबह-शाम कोहरा और धुंध देखने को मिल सकता है. आसमान में हल्के बादल रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई बदलाव नहीं दिखेगा.

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी

राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राज्य में कुछ स्थानों पर गुरुवार को भी घना कोहरा छाया रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह का मौसम अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है.

बिहार में कड़ाके की ठंड

बिहार में उत्तर-पछुआ हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी तक राज्य में शीतलहर चल सकती है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. राज्य में 10 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसकी वजह से तेजी से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से राज्य में ठंड बढ़ी है.

झारखंड के तापमान में बड़ी गिरावट

झारखंड में एक दिन में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 4 जनवरी तक राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य कई हिस्सों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके बाद बादल छाये रहेंगे. हालांकि, 7 जनवरी के बाद मौसम साफ हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश में और गिरेगा पारा

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके असर से मौसम में फिर बदलाव नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में कड़ाके की ठंडक पड़ने की संभावना है. पहाड़ों की ओर से उत्तर-पूर्वी दिशा से आने वाली बर्फीली हवा की रफ्तार जैसे-जैसे बढ़ेगी, वैसे-वैसे पारा गिरता चला जाएगा. इस सप्ताह कोहरा छाने की भी संभावना व्यक्त की गई है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है. तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान मामूली तौर पर बढ़ सकता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel