Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक कल गुजरात, ओडिशा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा असम-मेघालय, तटीय कर्नाटक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल समेत देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

कैसा रहेगा मौसमी सिस्टम
उत्तर मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. उत्तर बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण भी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक मानसूनी ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, सिधि, जमशेदपुर और उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. इसके कारण कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बन रही है.

बीते 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक तटीय तमिलनाडु, असम, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आगामी 24 घंटों के बाद भारी बारिश की यह प्रणाली धीरे-धीरे राजस्थान के मध्य और पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ेगी. बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर ओडिशा, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
