27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kangana Ranaut Slap Case: आरोपी महिला जवान को मिला राकेश टिकेत का सपोर्ट, तो इस बिजनेसमैन ने की एक लाख के इनाम की घोषणा

Kangana Ranaut slap case: कंगना रनौत थप्पड़ कांड में आरोपी महिला को सस्पेंड कर दिया गया है, वो फिलहाल हिरासत में हैं. वहीं इस मामले में आरोपी के समर्थन में कई किसान संगठन उतर गये हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आरोपी महिला के साथ बीजेपी सांसद का पहले बहस हुआ था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Kangana Ranaut Slap Case: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत थप्पड़ मामला तूल पकड़ता जा रहा है. थप्पड़ मारने वाली आरोपी सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, और वो हिरासत में है. आरोपी कांस्टेबल के समर्थन में राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठन उतर गए हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी महिला कांस्टेबल के साथ न्याय होना चाहिए. किसान संगठनों ने उचित जांच की मांग की है. गौरतलब है कि इस मामले में गुरुवार को कंगना ने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की एक कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

आरोपी कांस्टेबल को मिला किसान संगठनों का साथ
इधर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा समेत कई किसान संगठनों ने आरोपी महिला के साथ खड़े होने की बात कही है. एसकेएम नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने घटना को लेकर कहा कि वे मामले की उचित जांच के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव से मुलाकात करेंगे. डल्लेवाल ने पंधेर और कुछ अन्य किसान नेताओं के साथ मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम उचित जांच की मांग करेंगे और हम उनसे कहेंगे कि महिला कांस्टेबल के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कही यह बात
वहीं, कंगना रनौत थप्पड़ मामले पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आरोपी महिला के साथ बीजेपी सांसद का पहले बहस हुआ था. उन्होंने आरोपी कांस्टेबल का बचाव करते हुए कहा कि जिसे थप्पड़ मारा कहा जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है. वहां सिर्फ बहस हुई थी. राकेश टिकैत ने आरोपी का बचाव करते हुए यह भी कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने जो बयान दिया था उससे कई किसान आहत हुए हैं. इस बयान से आरोपी महिला भी आहत थी.

आरोपी सीआईएसएफ कांस्टेबल को सम्मानित करेंगे प्रदर्शनकारी किसान
हरियाणा के जींद जिले के उचाना में उपमंडल कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों ने नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सम्मानित करने की घोषणा की है. प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक में आरोपी महिला कांस्टेबल को सम्मानित करने का फैसला किया गया है. किसानों का कहना है कि कंगना के बयानों से आरोपी की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. हम उनके साथ खड़े हैं. राजनेताओं को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखना चाहिए. हमने फैसला लिया है कि कौर के हिरासत से रिहा होने पर उचाना धरने पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.  वहीं, मोहाली के एक व्यवसायी शिवराज सिंह बैंस ने कहा है कि वो कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को एक लाख रुपये का इनाम देंगे.

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी
गौरतलब है कि कंगना रनौत थप्पड़ कांड की आरोपी महिला को सस्पेंड कर दिया गया है, वो फिलहाल हिरासत में हैं. पूरे मामले की जांच हो रही है. एक समिति का भी गठन किया गया है. हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रदान करने का काम करने वाली सीआईएसएफ ने भी घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: ‘इंडिया’ पर निशाना, EVM पर चुटकी, दस साल को बताया सिर्फ ट्रेलर… जानें नरेंद्र मोदी ने और क्या कहा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel