23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक के बेलगावी में ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दो पायलट घायल

डीजीसीए ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में बताया, 30 मई को रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) Tecnam P2009 विमान, एक सोलो सर्किट में लगा हुआ था और बेलगावी हवाई अड्डे पर उतर रहा था, हवाई अड्डे से लगभग 1 एनएम के क्षेत्र में एक आपातकालीन लैंडिंग की.

कर्नाटक के बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास मंगलवार को एक ट्रेनिंग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक दो सीटों वाले प्रशिक्षण विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद तुरंत आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी. हालांकि इस दौरान दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई. उन्हें चिकित्सा के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है.

डीजीसीए ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में दी जानकारी

डीजीसीए ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में बताया, 30 मई को रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (FTO) Tecnam P2009 विमान, एक सोलो सर्किट में लगा हुआ था और बेलगावी हवाई अड्डे पर उतर रहा था, हवाई अड्डे से लगभग 1 एनएम के क्षेत्र में एक आपातकालीन लैंडिंग की. कैडेट पायलट के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि, विमान को नुकसान पहुंचा है. इंजन में खराबी की आशंका जताई जा रही है. नोज लैंडिंग गियर में खराबी आ गयी है. आगे की जांच के लिए डीजीसीए की टीम भेजी जा रही है.

मध्य प्रदेश के भिंड में भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की करायी गयी थी इमरजेंसी लैंडिंग

गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अपाचे हेलीकॉप्टर को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एहतियातन उतारा गया था. हालांकि कुछ घंटे बाद विमान में कुछ मरम्मत करने के बाद इसने वहां से उड़ान भर ली. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो कर्मचारी सवार थे. घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

Also Read: एयर इंडिया के विमान में फिर हुआ लफड़ा, सवारी ने पायलट के साथ कर दिया ये काम

चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित

वायुसेना ने ट्वीट कर बताया था कि वायुसेना का एक अपाचे एएच-64 हेलीकॉप्टर जो नियमित परिचालन प्रशिक्षण उड़ान पर था, भिंड के पास एहतियातन उतरा। चालक दल के सभी सदस्य और विमान सुरक्षित हैं. वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि घटना सोमवार को सुबह करीब पौने नौ बजे हुई. उन्होंने कहा कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

खेत में हेलीकॉप्टर की करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग

भिंड जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जखमौली गांव के सरपंच जितेंद्र राजावत के अनुसार वायुसेना का हेलीकॉप्टर जखमौली गांव के गया सिंह भदौरिया नाम के एक व्यक्ति के खेत में उतरा. राजावत ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने 3-4 हेलीकॉप्टरों को क्षेत्र में उड़ान भरते हुए देखा और उनमें से एक नीचे उतरने लगा. उन्होंने कहा, हेलीकॉप्टर पर सवार दो अधिकारियों में से एक ने हमसे पूछा कि यह कौन सा गांव है. उन्हें बताया गया कि यह जखमौली गांव है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel